
डेस्क
बिलासपुर क्लब परिसर में आज कलेक्टर डाॅ.संजय अलंग ने वृक्षारोपण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण एवं हरा-भरा बनाये रखने के लिये वृक्षारोपण जरूरी है। गुरू पूर्णिमा के अवसर पर 16 जुलाई को जिले में वृहद पैमाने पर वृक्षारोपण किया जायेगा। कलेक्टर डाॅ.अलंग ने नागरिकों से अपील की है कि ऐसे सुरक्षित खाली जगहों पर जहां पेड़ सुरक्षित रहे वहां अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि अपने आसपास खाली पड़ी जमीन जो बाउंड्रीवाल से घिरी हो, सभी निजी संस्थाओं, व्यावसायिक परिसरों, आवासीय परिसरों, स्कूलों में 16 जुलाई को ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करें। बिलासपुर क्लब परिसर में वृक्षारोपण के दौरान विनोद खत्री, विनोद अग्रवाल, मनोज शुक्ला, पी.के.पंचायती, यू.बी मिश्रा एवं अन्य सदस्यों ने भी वृक्षारोपण किया।