बेलतरा

बेलतरा में पहली बार महिलाओं ने कराया मतदान, संगवारी मतदान केंद्र में 77 फीसदी हुआ मतदान

उमलेश जायसवाल

बेलतरा विधानसभा चुनाव में महिला मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए बेलतरा में पहली बार आदर्श महिला संगवारी केंद्र बनाया गया था। जहा पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर के दिशा-निर्देश पर मतदान केंद्र में निर्धारित साइज के फ्लेक्स में मतदान केंद्र के मुख्य द्वार पर आदर्श महिला संगवारी मतदान केंद्र लिखा गया। इस केंद्र पर महिलाओं को ही मतदानकर्मी व सुरक्षाकर्मियों के रूप में तैनात किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए बेलतरा में मतदान खत्म हो गया है. बेलतरा विधानसभा क्रमांक 11 के आदर्श महिला संगवारी मतदान केंद्र में दैनिक भास्कर की टीम पहुंची. जहां महिला मतदानकर्मी और महिला सुरक्षाकर्मियों से खास बातचीत की है. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के दूसरे चरण का मतदान बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के बूथ क्र, 11 को आदर्श महिला संगवारी मतदान केंद्र बनाया गया है. जिसकी पूरी जिम्मेदारी महिलाओं को दी गई है. इस मतदान केंद्र में मतदान कर्मी और सुरक्षाकर्मी दोनों महिलाएं ही हैं, जो चुनाव की प्रक्रिया को पूरा कराये।

“हमने शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया मतदान”:
पीठासीन अधिकारी सुमन राठौर ने बताया कि लगभग 77 फीसदी मतदान इस सेंटर पर हुआ है, पुरुषों के तर्ज पर महिलाओं को भी मतदान की प्रक्रिया को संपन्न कराने की जिम्मेदारी दी गई है. जिसे लेकर हम बेहद उत्साहित है और निडरता के साथ मतदान की प्रक्रिया को संपन्न करा रहे हैं. चुनाव कराने के लिए हमें पहली बार अवसर मिला है. इससे पहले वे ना ही छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव, ना ही लोकसभा चुनाव और ना ही पंचायत चुनाव में सहभागी हुए थे. इस चुनाव को हमने शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया है ।

चुनाव ड्यूटी को लेकर महिला सुरक्षाकर्मी उत्साहित:
महिला सुरक्षाकर्मी लता नेताम ने बताया कि वह चुनाव ड्यूटी को लेकर बेहद उत्साहित हैं. उन्होंने पुरुषों की तर्ज पर हमें भी जिम्मेदारी मिली है. आगे भी ऐसे ही जिम्मेदारी मिलने की आशा महिला सुरक्षाकर्मी ने जताई है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि अगले चुनाव में अन्य महिला कर्मचारियों को भी मौका मिलना चाहिए।

एक घंटे लेट से हुआ मतदान

विधानसभा मुख्यालय बेलतरा के बूथ क्र 11 में पोलिंग मशीन बिगड़ जाने के कारण 1 घंटे लेट से मतदान चालू हुआ। मतदाता कृष्णा यादव ने कहा कि सुबह 8 बजे से मतदान के लिए लाइन में खड़े है लेकिन 1 घंटा हो गया अभी तक मतदान शुरु नही हुआ जिसके कारण कुछ महिला जमीन पर बैठ गई और कुछ लोग वापस जाने लगे । सेक्टर प्रभारी सतीश गघेल ने बताया कि मतदान शुरु होने के पहले एजेंटों की मौजूदगी पोलिंग मशीन की टेस्टिंग कर सील किया गया मतदान जैसे शुरु हुआ मशीन में कुछ कनेक्टिविटी प्रॉब्लम आने लगा जिसे सुधार कर कुछ देर में मतदान शुरु कराया गया।ग्राम पंचायत बेलतरा के कुल मतदाता 3276 जिसमें
बूथ क्र, 11 में 545, 12 में 681, 13 में 593, 14 में 551 कुल 2370 वोट पड़े।

error: Content is protected !!
Letest
कलेक्टर साहब सुनिए हमारी फरियाद...मनरेगा मजदूरी में हुआ भ्रष्टाचार, हितग्राहियों के मेहनत की रकम द... रायपुर: नालंदा परिसर फेज 2 में पढ़ने वाले युवा गढ़ेंगे सफलता का नया इतिहास... 21 करोड़ से अधिक की ला... दर्दनाक सड़क हादसा: अनियंत्रित मोटरसाइकिल खंबे से टकराई, चालक की मौके पर मौत रतनपुर में सर्व यादव समाज महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश स्तरीय बैठक..नारी शक्ति के सम्मान का संदेश, खबर का असर: स्थानांतरण आदेश की अवहेलना पर शिक्षा विभाग की सख्त कार्रवाई...विकास तिवारी सहायक ग्रेड-0... खेत में करंट लगाने से किसान की हुई थी मौत.... गैर इरादतन हत्या के मामले में चार फरार आरोपी गिरफ्तार, रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से नवनियुक्त सलाहकार वरिष्ठ पत्रकार आर. कृष्णा दास ने की सौजन्य म... पुलिस कमिश्नर प्रणाली सेटअप: अब राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों की हुई नई पदस्थापना, आदेश जारी, बिलासपुर आईजी संजीव शुक्ला बने रायपुर के पहले पुलिस कमिश्नर..15 आईपीएस अधिकारियों की नई पदस्थापना, बिलासपुर घुमाने के बहाने महिला से दुष्कर्म, परिचित युवक ने बनाया शिकार, विरोध करने पर दी जान से मारन...