बिलासपुर

दो अलग अलग मामलों में 2 आरोपियों से 6 किलो गाँजा जब्त…सरकंडा पुलिस ने की निजात अभियान के तहत कार्रवाई

रमेश राजपूत

बिलासपुर – जिले में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने एवं जिले को नशामुक्त करने पुलिस “निजात” अभियान के तहत् कार्यवाही कर रही है, इसी क्रम में थाना सरकंडा क्षेत्रांतर्गत अवैध शराब / गांजा बिक्री करने वालों की धरपकड़ हेतु मुखबीर तैनात किया गया है। इसी दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि अशोक नगर डीएलएस कालेज चौक के पास एक व्यक्ति बुलेट गाड़ी के हैण्डल में लटकाकर मादक पदार्थ गांजा रखकर गाड़ी में बैठे ग्राहक का तलाश कर रहा है,

जिस पर थाना प्रभारी सरकंडा फैजुल होदा शाह के निर्देश पर टीम ने अशोक नगर डीएलएस कालेज चौक के पास घेराबंदी कर मुखबीर के बताये हुलिये अनुसार रेड कार्यवाही कर आरोपी संतोष साहू उर्फ डैनी को पकड़कर विधिवत् तलाशी ली गई जिसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ 3 किलो 900 ग्राम गांजा किमती करीब 39000/- रू. एवं बुलेट वाहन क्रमांक CG 10 AX 5974 जप्त किया गया, जिसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के अनुसार कार्यवाही की गई है। इसी प्रकार मुखबीर की ही सूचना की ईरानी मोहल्ला चांटीडीह में एक महिला पानी टंकी के पास रोड में बैठी है जो सफेद रंग के प्लास्टिक के थैला में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री हेतु ग्राहक की तलाश कर रही है, उक्त सूचना पर तस्दीक करते हुये विधिवत् एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों का पालन करते हुये घेराबंदी कर मुखबीर के बताये हुलिये अनुसार रेड कार्यवाही कर

आरोपिया उमा साहू को पकड़कर विधिवत् तलाशी ली गई जिसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ 2 किलो 544 ग्राम गांजा किमती करीब 20000/- रू. जप्त किया गया, जिसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह, सउनि राकेश टाण्डे, म.प्र. आर. संगीता नेताम, प्र.आर. विनोद यादव, प्रमोद सिंह, आरक्षक मिथलेश सोनी, मनीष वाल्मिक, राहुल सिंह, अविनाश कश्यप, सोनू पाल, भागवत चंद्राकर, असफाक अली का विशेष योगदान रहा।

error: Content is protected !!
Letest
दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज चरित्र शंका में पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, कोटा पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार सूर्य उपासना का सबसे बड़ा महापर्व... श्रमदान कर छटघाट में की गई सफाई...रविवार को खरना पूजा के साथ शुर... शराब के लिए पैसे नही देने पर ग्रामीण की गला घोंटकर हत्या.... दो आरोपी गिरफ्तार मस्तूरी में धर्मांतरण का मामला उजागर...पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया अपराध, प्रार्थना सभा ... सेक्सटॉर्शन:-अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 1.50 लाख की ठगी, तीन आरोपियों पर मामला दर्ज रामटेकरी के पास झगड़े के दौरान चाकूबाजी की घटना...युवक की बेरहमी से पिटाई कर दो आरोपीयो ने दिया घटना... अरपा माता की महाआरती के साथ छठ महापर्व का शुभारंभ....जनप्रतिनिधियों ने मांगी शांति और खुशहाली की काम... नेशनल हाईवे पर लूटपाट करने वाला आरोपी जयरामनगर से गिरफ्तार.....अकलतरा पुलिस ने की कार्रवाई शहर में रसूखदार जुआरियों के फड़ पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही.... भाजपा पदाधिकारी, पार्षद और विधायक के ...