
रमेश राजपूत

महासमुंद – जिले में एक बार फिर वर्दी की अस्मत उस वक्त तारतार हो गई जब शराब के नशे मे धुत पुलिस आरक्षक ने पिथौरा शहर के थाना चौक मे जमकर मचाया उतपात, शराब के नशे में चुर पुलिस आरक्षक का नाम कपलेस मिश्रा है जो बसना थाना क्षेत्र के ग्राम हबेकाटा का रहने वाला है आरक्षक की पोस्टिंग महासमुन्द रक्षित केन्द्र में है।बताया जा रहा है कि लम्बे समय से आरक्षक ड्यूटी से नदारत है वही आरक्षक की हरकत की शिकायत के बाद नशे में धुत पुलिस आरक्षक को थाने मे बैठाया गया है।