कोरबा

नशीली दवाओ के ज़खीरे के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार… कब्जे से 2 लाख से अधिक की दवाएं जब्त

भुवनेश्वर बंजारे

कोरबा – नशीली दवा कि बिक्री करने के लिए ग्राहक की तलाश में घूम रहे तीन आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया है। जिनके कब्जे से 2 लाख 6 हजार 294 रुपए की नशीली दवा बरामद हुई हैं। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बरबसपुर बाईपास रोड उरगा क्षेत्र में कुछ व्यक्ति अवैध नशीला मनोत्तेजक पदार्थ रखकर बिक्री करने की फिराक में घूम रहे है। जिसपर पुलिस ने मौके में दबिश दी। जहा बरबसपुर निवासी अमन साडें को पकड़ा। जिसके पास से गाजरी कलर के पॉलीथिन थैली में अवैध नशीला मनोत्तेजक पदार्थ पैकेट में मिला इस संबंध में उससे पूछताछ करने पर उसने अपने अन्य दो साथियों का नाम बताया। जिसमे नैला निवासी परमेश्वर केवट और सारा गांव निवासी टंकेश्वर उर्फ टिंकू राठौर को उरगा और साइबर सेल की सयुक्त टीम ने गिरफ़्तार किया है वही तीनो आरोपियों के कब्जे से PYEEVON SPAS PLUS का 47 पैकेट में कुल 11520 कैप्सूल, ALPRAZOLAM 0.5 का 52 पैकेट में कुल 31200 टेबलेट, NITROSUM-10 का 26 पैकेट में कुल 2600 टेबलेट को बरामद कर लिया है। जिसकी अनुमानित कीमत 2,06,294 बताया जा रहा है। उक्त मामले में आरोपियों के खिलाफ एन.डी. पी.एस. एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए उन्हे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया है।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर:- गोलबाजार में पुलिस टीम पर हमला...तीन आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज, होलिका दहन के दौरान हुआ विवाद.... युवक पर चाकू से जानलेवा हमला, आरोपी पर मामला दर्ज, पचपेड़ी:- विवाद कर युवक पर हंसिए से हमला....होली के दौरान हिंसक घटना, जमीन के फर्जी दस्तावेज से 1 करोड़ 75 लाख रुपए की ठगी का मामला...1 आरोपी गिरफ्तार, बिलासपुर:- अज्ञात महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी, 12 घंटे में आरोपी पति गिरफ्तार...चरित्रशंका बनी हत... भाजपा मल्हार मंडल के अध्यक्ष बने रंजीत सिंह ठाकुर, कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल ठगी की रकम म्युल एकाउंट से निकालने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे....जांच जारी, भाजपा ने बिलासपुर जिले के शेष मंडल अध्यक्षों की घोषणा...इन्हें मिली जिम्मेदारी, अवैध संबंधों की कीमत बनी मौत.... दोस्त ही निकला कातिल, रेलवे ट्रेक पर मिली थी लाश, डिप्टी कलेक्टर नितिन तिवारी बनाये गए कोटा एसडीएम....कलेक्टर ने जारी किए आदेश,