
रमेश राजपूत

जांजगीर चाम्पा – जिले आज फिर एक दर्दनाक सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और 2 घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रिफर किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार शक्ति थाना क्षेत्र के जेठा बाराद्वार के बीच यह दुर्घटना हुई है, जहाँ एक ट्रक ने रफ़्तार में सामने से आ रही बोलेरो को अपनी चपेट में ले लिया, जिसकी वजह से बोलरो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार लोगों में से तीन की मौत हो गई,

बताया जा रहा है सभी मृतक इंजीनियर है, जो शादी कार्यक्रम में बिलासपुर जा रहे थे, सभी मृतक जशपुर के कुनकुरी से झारखंड तक जो सड़क निर्माण चल रहा है उसमें अथॉरिटी इंजीनियर थे,

मृतकों की पहचान एस एल लोकनाथम आंध्रप्रदेश (50 वर्ष) वीपी सिंह गया बिहार (45 वर्ष) विक्रमजीत सिंह कोडरमा बिहार (25 वर्ष) है वहीं घायल युवक का नाम वाय एस राव है। ड्राइवर का नाम बिंदु बताया जा रहा है।