
उदय सिंह
मस्तूरी|पचपेड़ी – थाना क्षेत्र के ग्राम मानिकचौरी में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक मकान को अपना निशाना बनाया और नगदी सहित सोने चांदी के जेवरों पर अपना हाथ साफ कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार परमेश कुमार बांधे के माता पिता कमाने खाने बाहर गए हुए है, घर मे उसके दादा और नानी सहित दो भाई रहते है, बीती रात सभी खाना खाकर सोने चले गए, वही युवक भी अपने सामने के घर में ताला लगाकर दूसरे घर सोने
चला गया, रात्रि करीब 04:30 बजे नीद खुलने पर देखा तो घर के रूम का ताला टूटा हुआ था अंदर जा कर देखा तो सामान बिखरा पडा था टीन का पेटी खुला हूआ था उसके अंदर रखे मां कमता बाई के सोने के दो नंग कान का बाली व सोने का एक नग नाक की फूली और सोने का लाकेट तथा नगदी पांच -पांच सौ के 70 नोट एव सौ-सौ रूपये का 50नोट जुमला 45000/रूपये को कोई अज्ञात व्यक्ति मकान का ताला तोड अंदर प्रवेश कर उक्त सामान व रकम को चोरी कर ले गया है। मामले में प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 457, 380-IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया है