
रमेश राजपूत
बिलासपुर – पावर कंपनी के अंतर क्षेत्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के दूसरे दिन टीम इवेंट के सेमीफाइनल मैच में कोरबा पूर्व ने मेजबान टीम बिलासपुर को 3-1 से परास्त करते हुए फाइनल में प्रवेश किया जिसके प्रथम एकल में बिलासपुर के ए. लकड़ा ने कोरबा पूर्व के मुकेश पटेल को 21-16, 21-17 से हराया। दूसरे एकल मैच में कोरबा पूर्व के भूपेंद्र साव ने बिलासपुर के सर्वेश प्रधान को 21-11,16-21 एवं 21-17 से हराया। इसी प्रकार पुरूष डबल्स में कोरबा पूर्व के मुकेश पटेल एवं भूपेंद्र साव की जोड़ी ने बिलासपुर के राजेश चौहान एवं सुभाष गायकवाड की जोड़ी को 21-19, 21-19 से परास्त किया।
रिवर्स सिंगल्स में कोरबा पूर्व के नीरज स्वर्णकार ने बिलासपुर के लक्ष्मी पटेल को 21-10, 23-21 से हराते हुए कोरबा की टीम को विजय दिलायी। महिला वर्ग में- पहले सेमीफाइनल मैच में कोरबा पश्चिम की अनिता सिंह ने रायपुर क्षेत्र की यशोदा खांडे को 2-0 से पराजित किया तथा दूसरे सेमीफाइनल में अम्बिकापुर क्षेत्र की वीरांगना भगत ने बिलासपुर क्षेत्र की माधुरी वर्मा को 2-0 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।