
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर- एंटी करप्शन ब्यूरो में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत एक कर्मचारी ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ है, जिसकी शिकायत के बाद अब पुलिस जांच में जुट गई है। दरअसल प्रार्थी सुखदेव रजक निवासी रजक मोहल्ला, मंगला एंटी करप्शन ब्यूरो में कंप्यूटर ऑपरेटर है, जिसके एचडीएफसी बैंक और एसबीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड से अज्ञात व्यक्ति द्वारा 84 हजार 500 रुपए अवैध रूप से निकाल लिए गए है, प्रार्थी को फोन पर मैसेज आने के बाद इसकी जानकारी हुई, जिसने मामले की रिपोर्ट सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई है।
देर रात हुए अवैध ट्रांजेक्शन
प्रार्थी ने अपनी शिकायत में बताया है कि अलग अलग दिनों में रात 12 बजे से 3 बजे के बीच ही सारे ट्रांजेक्शन हुए है, वही बैंक से डिटेल निकलवाने पर संबंधित आईडी की जानकारी मिली है, लिहाजा प्रार्थी ने मामले में अवैध रूप से क्रेडिट कार्ड से ठगी करने वाले के खिलाफ उचित जांच और कार्रवाई की मांग की है, फ़िलहाल पुलिस ने प्रार्थी की शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 420 के तहत अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में जुट गई है।