
उदय सिंह
बिलासपुर – जिले के मस्तूरी थाना अंतर्गत मल्हार चौकी पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले एक आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है जिसने नाबालिग को अपना शिकार बनाया है। मिली जानकारी के अनुसार मल्हार पुलिस चौकी क्षेत्र में रहने वाली एक 14 वर्षीय नाबालिग हॉस्टल में रखकर पढ़ाई करती है जो शीतकालीन छुट्टियों में घर आई थी, जिसे बुधवार को अपने हॉस्टल वापस लौटना था, जिसे नाबालिग के एक रिश्तेदार देवगांव निवासी लक्ष्मेंद्र डहरिया अपनी गाड़ी में हॉस्टल छोड़ने लेकर निकल गया लेकिन बीच रास्ते मे ही वह डंगनिया के एक पंप बाड़ी में रुक गया जहाँ ले जाकर उसने नाबालिग को जबरदस्ती शराब पिलाई और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया फिर रिश्तेदार के घर छोड़कर फरार हो गया। घटना से व्यथित नाबालिग ने इसकी जानकारी मोबाईल से अपनी माँ को दी, जिसके बाद माँ नाबालिग को लेकर पुलिस चौकी मल्हार पहुँची जहाँ पुलिस ने मामला दर्ज कर सरगर्मी से आरोपी की तलाश में जुट गई, जहाँ मल्हार चौकी प्रभारी विष्णु यादव के नेतृत्व में आरोपी को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसके खिलाफ़ धारा 376 आईपीसी, 4, 6 पाक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।