
शिकायत लेकर युवती एसपी के पास भी पहुंची थी, जिनके निर्देश पर सिविल लाइन पुलिस ने विशाल के खिलाफ दुष्कर्म का मामला पंजीबद्ध कर लिया है,

सत्याग्रह
शनिवार को बिलासपुर में दो अलग-अलग मामलों में प्यार का रिश्ता कलंकित हुआ। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग किशोरी का प्रेम संबंध सिरगिट्टी में रहने वाले इस्माइल खान से बताया जा रहा है। बताया यह भी जा रहा है कि कुछ दिनों पहले इस्माइल खान की कथित प्रेमिका की सगाई हो गई, जिससे इस्माइल खान आग बबूला हो गया और जबरन किशोरी को अपने मोटरसाइकिल में बिठा कर सिरगिट्टी स्थित अपने घर ले गया और वहां उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी। अपने ही कथित प्रेमिका को पीट-पीटकर उसने अधमरा कर दिया और भाग खड़ा हुआ। किसी तरह किशोरी अपने घर पहुंची और मामले की सूचना परिजनों को दी। जिसके बाद परिजन युवती को लेकर सिविल लाइन थाने पहुंचे और युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस फरार इस्माइल खान के खिलाफ गाली गलौज करने, मारपीट सहित अपहरण का मामला दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है। फिलहाल स्माइल तो हाथ नहीं लगा लेकिन पुलिस उसके R15 यामाहा मोटरसाइकिल को जप्त करने में कामयाब हुई है ,जो बताने को काफी है कि फरार युवक बदमाश किस्म का युवक है। उसके मोटरसाइकिल में नंबर की जगह बॉस और अन्य अक्षर अंकित है। वहीं इस मामले को लव जिहाद के साथ भी जोड़कर देखा जा रहा है ,

इसी तरह का एक और मामला शनिवार को ही सिविल लाइन थाने में दर्ज किया गया ।जहां पहुंची युवती ने दावा किया कि दयालबंद निवासी विशाल घोरे ने उसे प्यार के झांसे में फंसा लिया और शादी का झांसा देकर लगातार शहर के अलग-अलग होटल और हॉस्टल में उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। जब युवती ने विशाल घोरे पर शादी के लिए दबाव बनाया तो विशाल ने उसके साथ शादी करने से साफ मना कर दिया ।इसकी शिकायत लेकर युवती एसपी के पास भी पहुंची थी, जिन के निर्देश पर सिविल लाइन पुलिस ने विशाल के खिलाफ दुष्कर्म का मामला पंजीबद्ध कर लिया है, लेकिन पुलिस भी मान रही है कि मामला प्रेम संबंध और आपसी सहमति का था और संबंध बिगड़ने के बाद इस तरह की शिकायत की जा रही है फिर भी पुलिस ने विशाल घोरे के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर लिया है।
