
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर- तारबाहर थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली पीड़िता के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल मामले में धोबनी बलौदाबाजार निवासी फणींद्र साहू ने पहले पीड़िता के साथ अपना संबध स्थापित किया। फिर उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। वही जब पीड़िता ने शादी के लिए आरोपी पर दबाव बनाया तो वह अपने वादे से मुकर गया। जिसके बाद पीड़िता ने अपने साथ हुई आपबीती को परिजनों के साथ साझा कर मामले की शिकायत तारबाहर थाने में दर्ज कराई है। इधर मामले की गंभीरता देखते हुए पुलिस ने तत्काल आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की। इसी बीच आरोपी फणींद्र साहू के ठिकाने का पता लगा। जिसपर पुलिस ने तत्काल मौके पर दबिश देकर आरोपी को गिरफ़्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।