
रमेश राजपूत
जांजगीर-चांपा – अकलतरा थाना क्षेत्र के ग्राम कोटमीसोनार में रविवार को दोपहर एक हृदय विदारक घटना सामने आई, जहां प्रेम-प्रसंग के चलते एक युवक ने महिला के पति की गैती से हमला कर हत्या कर दी। मृतक की पहचान अमरनाथ केवट के रूप में हुई है, जबकि आरोपी प्रेमी वारदात के बाद मौके से फरार हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार, रविवार दोपहर करीब 2 बजे आरोपी युवक स्कूटी से गांव पहुंचा और मौका पाकर अमरनाथ पर गैती से जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल अमरनाथ को परिजनों द्वारा उपचार हेतु तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

सूचना मिलते ही अकलतरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हत्या में प्रयुक्त गैती को बरामद कर लिया। प्रारंभिक जांच में मामला महिला के प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है। थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने बताया कि मृतक की पत्नी और आरोपी के बीच पुराने संबंध होने की जानकारी सामने आई है, हालांकि पूरे मामले की पुष्टि पुलिस जांच के बाद ही की जाएगी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं। वहीं गांव में घटना के बाद आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग करते हुए कड़ी कार्रवाई की अपेक्षा जताई है। पुलिस द्वारा शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच जारी है।