
रमेश राजपूत

कोटा – शहर के साथ ही अब ग्रामीण क्षेत्रों में चोरो ने आतंक मचा दिया है, अलग अलग थाना क्षेत्रों में बीती रात ही कई चोरियों की रिपोर्ट दर्ज की गई है, इन्ही चोरियों में एक चोरी की घटना कोटा थाना क्षेत्र के घोरामार की है जहाँ रहने वाले दिलखुश सिंह ठाकुर के घर बीती रात ही अज्ञात चोर ने घर का ताला तोड़कर कर नगदी सहित सोने चांदी के गहनों को पार कर दिया है।

पीड़ित परिवार को इसकी भनक सुबह हुई। मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी दिलखुश सिंह के आस पास में ही दो मकान है, जहाँ नए घर मे ताला लगाकर पूरा परिवार पुराने मकान में सोया था, आज सुबह जब उनकी नींद खुली तो पाया नए घर का ताला टूटा हुआ है और अंदर रखे आलमारी, पेटी का ताला भी टूटा हुआ है, साथ ही घर का सारा सामान बिखरा हुआ है।

मामले में पीड़ित ने कोटा थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है, जिसमे उन्होंने बताया कि नगदी सहित चोरो ने सोने चांदी के 2 लाख 80 हजार से अधिक के माल पर हाथ साफ कर दिया है।

फ़िलहाल पुलिस अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 380, 457 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में जुट गई है।