
रमेश राजपूत
बिलासपुर – शहर में स्नैचिंग की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं। रविवार की रात कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत जगमल चौक के पास अज्ञात बदमाशों ने एक स्कूली छात्र से महंगा मोबाइल झपटकर फरार हो गए। घटना के बाद पीड़ित ने तत्काल अपने पिता को सूचना दी और थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी कुनाल, जो पब्लिक स्कूल में कक्षा 6वीं का छात्र है, अपने माता-पिता के साथ यामहा शो-रूम के सामने, जगमल चौक स्थित घर में रहता है। 14 सितंबर की रात करीब 8 बजे वह अपनी दादी के घर गया था। लौटते समय जब वह चॉकलेट किड्स स्कूल के सामने पहुंचा, तभी पीछे से पेशन मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात युवक आए और उसके हाथ से एप्पल आईफोन 15 (ब्लैक, 128 जीबी) झपटकर तोरवा की ओर भाग निकले। मोबाइल की कीमत करीब 41 हजार रुपये बताई जा रही है। घटना से घबराए छात्र ने तुरंत अपने पिता सन्नी केसरी को सूचना दी और उनके साथ थाने पहुंचा। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 304-BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है। शहर में लगातार हो रही स्नैचिंग वारदातों से आमजन में दहशत का माहौल है और लोग सुरक्षा को लेकर चिंता जता रहे हैं।