
डेस्क

रक्षाबंधन भाई-बहन के स्नेह का पर्व है, जहां रक्षा सूत्र बांधकर बहनें भाइयों से आजीवन रक्षा का वचन लेती है। लेकिन आप तौर पर समाज में सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस पर है। खाकी वर्दी में मौजूद सिपाही जब सड़क पर होता है तो लोग घरों में चैन की नींद सोते हैं । किसी खाकी वर्दीधारी की मौजूदगी से ही महिलाएं बेखटके सड़क से गुजर सकती है।

इस लिहाज से पुलिस के जवान और अधिकारी भाई की भूमिका निभा रहे हैं। पिछले वर्ष भी बिलासपुर में राखी विद खाकी का आयोजन किया गया था, जिसमें वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना। इस वर्ष भी रक्षाबंधन के अगले दिन आने कि शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा और नारी शक्ति की टीम सिविल लाइन थाने पहुंची और यहां मौजूद पुलिस जवानों और अधिकारियों की कलाई पर राखी बांधकर रक्षा का वचन लिया। यहां महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष स्नेह लता शर्मा, जयश्री चौकसे , बुला विश्वास रुकमणी कौशिक, संध्या चौधरी और कई अन्य महिलाएं पहुंची जिन्होंने थाना प्रभारी कलीम खान और अन्य पुलिस के जवानों के हाथों पर रक्षा सूत्र बांधा और पूरे समाज की रक्षा का वचन लिया।
