
रमेश राजपूत

बिलासपुर – जिले की पुलिस ने बाइक से लूट करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसने सिविल लाइन, सरकंडा और तारबाहर थाना क्षेत्रों में महिलाओं से लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है। मिली जानकारी के अनुसार लगातार जारी पतासाजी के दौरान पुलिस को पता चला की टिकरापारा निवासी प्रकाश राज गिर पिता रोशन राज गिर उम्र 19 वर्ष को गिरफ्तार किया है, जिसने पूछताछ में बताया कि उसने तारबाहर, सरकंडा और सिविल लाइन थाना क्षेत्र में तीन लूट की वारदातों को अंजाम दिया है, जिसके कब्जे से पुलिस ने सोने चांदी के चेवरो सहित बाइक को जब्त किया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत 3 लाख 50 हजार बताई जा रही है।

मामले का खुलासा एडिशनल एसपी उमेश कश्यप ने किया जिन्होंने बताया कि आरोपी महिलाओं को शिकार बनाकर उनसे लूट किया करता था।