
रमेश राजपूत

बिलासपुर – तोरवा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली क़ी महमंद लालखदान क्षेत्र मे मस्जिद के पीछे सागर पाटले नामक व्यक्ति नशे का सामान नाइट्रा, नशीली दवा अनाधिकृत रूप से रखकर बिक्री करता हैं, सूचना पर थाना प्रभारी परिवेश तिवारी द्वारा तत्काल रेड कार्यवाही करके आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही का निर्देश दिया गया जिस पर टीम बनाके रेड करने के निर्देश पर टीम ने जाकर आरोपी सागर पाटले निवासी महमंद के मस्जिद के पीछे निवास से रेसोजेसिक इंजेक्शन के साथ नशीली दवाई बिक्री करते रंगे हाथो पकड़ा

आरोपी के पास से 30 नग रेसोजेसिक इंजेक्शन,290 नग नाइट्रा,11 नग ईविल टेबलेट, नकद बिक्री रकम के साथ जप्त किया गया। आरोपी नेे 25 रूपये पर प्रत्येक मेडिसिन बेचना स्वीकार किया, वही पुलिस नशीली दवाओं के विक्रेता तक पहुँचने भी पूछताछ कर रही है, जिससे दवाई लाकर आरोपी यहाँ बिक्री कर रहा था।