
भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – न्यायधानी में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने शहर के दो नए अस्पतालों को मान्यता दे दी है। जिसके बाद अब जिले में कोविड मरीजो के इलाज के लिए 50 अतरिक्त बिस्तरों की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकी है। दरसअल बीते कुछ हफ़्तों से प्रदेश अपितु जिले में बढ़े कोरोना के मामलों के मद्देनजर शासन प्रशासन ने आपात स्थिति के लिए अतिरिक्त बिस्तरों की व्यवस्था सुनिश्चित करने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया था। जिसके फलस्वरूप बिलासपुर जिले में उसलापुर स्थिति ओमकार हॉस्पिटल और साई बाबा हार्ट एवं किडनी सेंटर को नर्सिंग होम एक्ट के तहत नवीन मान्यता दे दी है। जिसमे डॉ अभिषेक मिश्रा के द्वारा खोले गए उसलापुर ओमकार हॉस्पिटल में 40 बिस्तरों की व्यवस्था प्रबंधन ने रखी है। जहाँ 15 बिस्तर आईसीयू(इंटेंसयू केयर यूनिटी) और 15 बिस्तर एचडीयु (हाई डेफिशिएंसी यूनिटी,) के साथ 10 बिस्तर जनरल बिस्तर उपलब्ध है। इसके अलावा 6 वेंटिलेटर की भी व्यवस्था की गई है।

इसी तरह गौरवपथ स्थिति साई बाबा हार्ट एवं किडनी सेंटर में 10 बिस्तरों की व्यवस्था की गई है। जहाँ 6 बिस्तर आईसीयू(इंटेंसयू केयर यूनिटी) और 4 बिस्तर एचडीयु (हाई डेफिशिएंसी यूनिटी,) के साथ एक वेंटिलेटर की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। स्वास्थ्य विभाग ने दोनों ही हॉस्पिटलों के निरीक्षण कर मरीजो के इलाज के लिए हरी झंडी दे दी है। हालाकि फिलहाल यहाँ शासकीय योजनाओं के तहत निःशुल्क इलाज की व्यवस्था नही की गई है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने इन्हें सरकारी दर्रों पर मरीजो के इलाज करने निर्दशित किया है।
कोविड मरीजो के इलाज के लिए आठ निजी हॉस्पिटल तैनात,,280 बिस्तरों के साथ 79 वेंटिलेटर उपलब्ध..
जिले में शासकीय हॉस्पिटलों में कोविड के मरीजो के इलाज के अलावा कुल आठ निजी अस्पतालों में भी मरीजो के इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। जिसमे नवीन मान्यता वाले ओमकार हॉस्पिटल और साई बाबा हार्ट एवं किडनी सेंटर के साथ पूर्व में संचालित महादेव हॉस्पिटल,अपोलो हॉस्पिटल,आरबी हॉस्पिटल,वासुदेव क्लीनिक एव नर्सिंग होम,सहित स्काई हॉस्पिटल शामिल है। जहाँ अब कोविड के मरीजो के लिए 280 बिस्तरों की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही आपात स्थिति के लिए संक्रमितों के लिए 79 वेंटिलेटर की भी उपलब्धता सुनिश्चित की गई है।