
उदय सिंह

मस्तूरी – नॉवल कोरोना वायरस के ख़ौफ़ के बीच लॉक डाउन को सफल बनाने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी राशन दुकानों में दो महीने के राशन हितग्राहियों को मुहैया कराने निर्देशित किया है। इसके बाद भी दुकान संचालक अपने अड़ियल रैवये से बाज नही आ रहे है। दरसअल अंचल के अधिक्तर उचित मूल्य राशन दुकानों के संचालक प्रशासन के आदेशों को धता साबित करने में लगे थे। यही नही ग्रामीणों का आरोप है। कि गांव में स्थापित शासकीय उचित मूल्य के दुकान में मौका परस्त दुकान संचालक ने विश्व आपदा की इस घड़ी में भी राशन को तय रेट से अधिक में बेचा जा है। जिसकी शिकायत खाद्य निरीक्षक आशीष दीवान को मिली। जिसके आधार पर उन्होंने ब्लॉक के राशन दुकानों में दबिश दी। जहाँ दुकान संचालकों की अनियमितता उजागर हुई। जिसके आधार पर उन्होंने ब्लॉक के पांच दुकान संचालकों के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही प्रेषित किया है। इसके अलावा बैंक ड्राफ्ट राशि जमा नही करने वाले सात दुकानों पर भी फूड इस्पेक्टर के प्रतिवेदन पर एसडीएम मोनिका वर्मा ने निलंबित कर कार्यवाही करते हुए राशि के वसूली करने विभाग को निर्देशित किया है। जिसमे वतर्मान में ग्राम धनगवा, ठाकुरदेवा,बकरकुदा सहित मल्हार के शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालक शामिल है। उक्त दुकान संचालकों द्वारा फरवरी और मार्च महीने हुए राशन के आबंटन की राशि नही जमा कराई गई थी। जिसके आधार पर यह विभागीय कार्यवाही की गई है।
इन दुकान संचालकों के खिलाफ हुई कार्यवाही..
शासकीय राशन बेच कर पैसे डकारने वाले दुकान संचालकों के खिलाफ मस्तूरी एसडीएम ने कार्यवाही की है। जिनमे ग्राम खपरी,सोनसरी, जैतपुरी, करार,लिमतरा,केवटाडीह,चिस्दा के दुकान संचालक शामिल है।
दूसरे संचालकों को सौपी गई जिम्मेदारी..
मस्तूरी ब्लॉक के 12 दुकान संचालकों के खिलाफ हुई निलंबन की कार्यवाही के बाद ग्रामीणों को राशन उपलब्ध कराने की व्यवस्था खाद्य विभाग ने की है। क्षेत्र के खाद निरीक्षक आशीष दीवान ने गांव से लगे शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालकों को उक्त गांव में ही जाकर ग्रामीणों को राशन वितरित करने आदेशित किया है। ताकि लॉक डाउन के बीच ग्रामीणों को कोई भी समस्या ना हो
लापरवाही बरती तो बख्शा नही जाएगा..
मस्तूरी ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार अनिमितता की शिकायत के आधार पर खाद्य विभाग ने अपने कान खड़े कर लिए है। इसको लेकर खाद निरीक्षक आशीष दीवान ने बताया कि शासकीय उचित मूल्य दुकानों में किसी भी गड़बड़ी की शिकायत मिली तो वह त्वरित कार्यवाही करंगे। इसको लेकर किसी भी दूकान संचालकों को बख्शा नही जाएगा।