
उदय सिंह
मस्तूरी-पचपेड़ी – थाना क्षेत्र के ग्राम गोडाडीह निवासी हीरा लाल भारद्वाज पिता कुँवरलाल भारद्वाज उम्र 40 वर्ष अपने गाँव से हीरो मेस्ट्रो बाइक क्र.CG11,AA,5612 में चावल लेकर बिलासपुर के लिए निकला था तभी मेन रोड लोढ़ाबोर के पास अज्ञात तेज रफ्तार हाइवा ने अपने चपेट में ले लिया
जिसे आसपास के ग्रामीणों ने तत्काल 112 को कॉल किया और 112 के माध्यम से उपचार के लिए मस्तूरी स्वास्थ केन्द्र भेज गया, लेकिन रास्ते में ही घायल हीरालाल ने दम तोड़ दिया हाइवा चालक हाइवा लेकर घटना स्थल से फरार हो गया।
घटना के बाद मौके पर पहुँची पचपेड़ी पुलिस पतासाजी में जुट गई है फिलहाल मृतक का शव पोस्टमार्टम हेतु मरचुरी में रखवा दिया गया है।