
उदय सिंह
मल्हार- क्षेत्र में संक्रमितों की संख्या निरंतर रोज बढ़ रही है आज हुए कोरोना जांच में 53 लोगो ने जांच करवाया जिसमे 24 लोगो मे संक्रमण के लक्षण मिले है, जिसमे से मल्हार 17,जैतपुर 3,अकोला 2,बेटरी1,चकरबेड़ा में 1 संक्रमितों की पहचान हुई है,
सप्ताह भर में नगर पंचायत के भीतर अब तक 100 से अधिक लोगो की पहचान की जा चुकी है और वही 7 लोगो को अपनी जान गवानी पड़ी है। कल से हो रहे लॉकडाउन में सप्ताह भर के लिए नगर में वीरानी रहेगी जिससे अंदाज लगाया जा रहा है की संभावित रूप से संक्रमण के प्रभाव को नियंत्रित किया जाएगा।