राष्ट्रीय

क्या भारत को पाकिस्तान से डरने की जरूरत है ?

पाकिस्तान की मिसाइलों की रेंज में लगभग पूरा भारत आता है, लेकिन फिर भी हमें चिंतित होने की आवश्यकता क्यों नहीं है आइए जानते हैं

बिलासपुर प्रवीर भट्टाचार्य

#भारतीय_बैलिस्टिक_मिसाइल_रक्षा_कार्यक्रम बैलिस्टिक मिसाइल हमलों से बचाने के लिए भारत द्वारा एक बहुस्तरीय बैलिस्टिक मिसाइल रक्षा प्रणाली तैनात करने की एक पहल है !!

मुख्य रूप से पाकिस्तान की बैलिस्टिक मिसाइल खतरे को देखते हुए इसे शुरू किया गया था। इस कार्यक्रम के तहत दो प्रकार की मिसाइल का निर्माण किया गया !!

ऊंचाई की मिसाइल को मार गिराने के लिए पृथ्वी एयर डिफेंस तथा कम ऊचाई की मिसाइल को मार गिराने के लिए एडवांस एयर डिफेंस को विकसित किया गया है। यह दोनों मिसाइल 5000 किलोमीटर दूर से आ रही मिसाइल को मार गिरा सकती हैं !!

पृथ्वी एयर डिफेंस मिसाइल के टेस्ट के साथ भारत एंटी बैलिस्टिक मिसाइल टेस्ट करने वाला अमेरिका, रूस तथा इजराइल के बाद दुनिया का चौथा देश है !!

इसके अतिरिक्त भारत रूस की s-400 खरीद रहा है, जो जल्द ही भारत के पास होगा, तो हम कह सकते हैं कि भारत के महानगर पाकिस्तान के किसी भी तरह के हमले के लिए तैयार हैं !!

परंतु सारा का सारा पाकिस्तान भी भारतीय मिसाइलों की रेंज में आता है और पाकिस्तान के पास ऐसा कोई मिसाइल डिफेंस सिस्टम नहीं है !!

यही कारण है कि पाकिस्तान को लगातार अपने शहरों को अंधेरे में डूबाना पड़ रहा है, सारी रात अपने शहरों पर लड़ाकू विमान से सुरक्षा करनी पड़ रही है, और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री को बार-बार फटे पिछवाड़े के जैसे चेहरे के साथ घिघियाना पड़ता है !!

लड़ाकू विमानों की गति की बात करें तो 1 मिनट में 40 किलोमीटर अधिकतम होती है और भारतीय लड़ाकू विमान पाकिस्तानी एयरस्पेस में 21 मिनट तक रहे थे, यह सीधे-सीधे एक्ट ऑफ वार था,

लेकिन फिर भी पाकिस्तानी लड़ाकू विमान भारत का कुछ भी बिगाड़ नहीं पाए और यह बहाना बना दिया कि अंधेरे में हमें कुछ दिखा नहीं !!

इसका उत्तर देने के लिए 24 पाकिस्तानी लड़ाकू विमान 10 किलोमीटर तक भारतीय सीमा में घुसे, यह मुश्किल से 10 से 20 सेकंड का समय था कि तभी भारतीय लड़ाकू विमानों ने उनका सामना किया और भागने पर मजबूर किया !!

उनका एक f-16 भी अपने पायलट सहित इसमें शहीद हो गया, तो यहां पर आप देख सकते हैं कि 1 मिनट से भी कम समय में भारत ने न केवल पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों को दौड़ा दिया बल्कि एक को गिरा भी दिया और फिर बाद में भय इतना कि पाकिस्तानियों ने अपने ही पायलट को पीट-पीटकर मार दिया !!

सीजफायर उल्लंघन के बारे में देखें तो पाकिस्तान 26 फरवरी से ही बार बार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है और उसके जवाब में हमने पाकिस्तान की तरफ रहने वालों के वक्तव्य भी देखे हैं कि किस तरह वहां पर भारतीय गोलाबारी से घायलों की संख्या बढ़ रही है, और अस्पतालों में खून की कमी हो रही है !!

भारतीय नौसेना के सामने भी पाकिस्तान कहीं नहीं टिकता, केवल भारतीय नौसेना भी पाकिस्तान को पूरी तरह से तहस-नहस करने के लिए पर्याप्त है, इसके अतिरिक्त यदि युद्ध की घोषणा होती है तो भारतीय नौसेना को एक घंटा भी नहीं लगेगा पाकिस्तान का समुद्री आयात निर्यात बंद करने में !!

इस तरह से भारत प्रक्षेपास्त्र थल जल और नभ सभी में पाकिस्तान से बेहतर स्थिति में है और किसी भी तरह के नुकसान की आशंका कम से कम है !!

फिर भी यदि पाकिस्तान इस तरह की कोई गलती करता है तो शायद ही विश्व के मानचित्र पर उसका अस्तित्व बचे !!

हां भारत की आगे की रणनीति क्या होनी चाहिए यह तय करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी लगातार सुरक्षा विशेषज्ञों और सेनाओं के साथ मीटिंग कर रहे हैं !!

भारत को तय करना है कि हमारे आक्रमण की नीति क्या होनी चाहिए, पाकिस्तान को तय करना है कि बचाव की नीति क्या होनी चाहिए, बस यही कारण है कि पाकिस्तान रात को अंधेरा करके बैठा रहता है !!

हम अंधेरे में क्यों बैठें, हमारी सेनाओं पर हमें विश्वास है, हमारी रक्षा प्रणाली पर हमें विश्वास है, फिर भी हमें कोप भवन में क्यों जाना चाहिए !!

क्यों हमें अपनी दैनिक दिनचर्या रोक देनी चाहिए ?

क्यों प्रधानमंत्री को अपने दैनिक कार्यक्रम नहीं करने चाहिए ?

क्या हमें भी अपने शहरों को रात को अंधेरे में डुबा लेना चाहिए ?

क्या हमें एक भिखारी से डर कर रहना चाहिए ?

क्या आज हमारा सारा विपक्ष इसी तरह अंधेरे में और कोप भवन में अपना जीवन व्यतीत कर रहा है ?

क्या विपक्ष ने तब से अब तक किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग नहीं लिया है ?

क्या हमारे विपक्ष को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के तथाकथित “पीस जैस्चर” पर भी भरोसा नहीं है ?

error: Content is protected !!
Letest
रौशन सिंह बने छत्तीसगढ़ भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य...युवाओं में उत्साह की लहर, शिक्षा विभाग: वायरल ऑडियो मामले में बिल्हा बीईओ ऑफिस का सहायक ग्रेड-02 निलंबित...डीईओ ने की कार्रवाई बिलासपुर: एसएसपी ने फिर कई पुलिस कर्मियों का किया तबादला...एएसआई, हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल के नाम शा... नगर पालिका बोदरी की सीएमओ और बाबू एसीबी के हत्थे चढ़े....नक्शा पास करने के बदले ले रहे थे 12000 रुपए... ऑटो में सवार महिला से मंगलसूत्र की चोरी...महिलाओँ के गिरोह ने दिया घटना को अंजाम, मस्तूरी: एरमसाही धान खरीदी केंद्र में हेराफेरी का खुलासा, 28.52 लाख की धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ... 5 ठिकानों से फिर 4 लाख से अधिक का धान जब्त...मंडी अधिनियम के तहत की गई कार्रवाई, तखतपुर और मस्तूरी क... आईएएस ट्रांसफर: छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल... कई जिलों के कलेक्टर बदले, देखिए आदेश शराब के लिए पैसों की अवैध वसूली का मामला...दो थाना क्षेत्रों में हुई मारपीट... चाकू और शराब की बॉटल ... VIDEO:- रतनपुर बाईपास में भीषण सड़क हादसा…खड़ी ट्रेलर से टकराई यात्री बस…तड़के मची चीख पुकार, 12 यात...