सक्ती

पटाखा फोड़ने से मना करने पर युवको ने कुल्हाड़ी से किया जानलेवा हमला…2 घायल, 2 आरोपी गिरफ्तार

रमेश राजपूत

सक्ति – जिले के बाराद्वार थाना क्षेत्र में मामूली विवाद पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है जिसमें 2 लोग घायल हो गए है। मिली जानकारी के अनुसार
03.12.2023 को मनीष चौरसिया, नारायण ऊर्फ राजुकमार यादव एवं धनीराम मारकण्डें तीनों जिला सहकारी बैंक बाराद्वार के पास झालमुडी खा रहे थे ,मुक्ताराजा निवासी राहुल गोंड ऊर्फ इल्ली जिला सहकारी बैंक बाराद्वार के पास पटाखा फोड रहा था । पटाखा फोडने से ककंड धनीराम मारकण्डे के चेहरे में पडा चेहरे में पडने से धनीराम मारकण्डे ,राहुल गोंड ऊर्फ इल्ली को फटाखा फोडने से मना किया तो राहुल गोंड ऊर्फ इल्ली धनीराम मारकण्डे को मैं फटाखा फोडुगां कहकर वाद विवाद किया फिर मनीष चौरसिया तथा नारायण ऊर्फ राजुकमार यादव,धनीराम मारकण्डें तीनों बाराद्वार मंगल भवन गार्डन के सामने वाले सीढी में बैठ कर बातचीत कर रहे थे समय लगभग 08.20 बजे रात्रि राहुल गोंड ऊर्फ इल्ली, गौतम महंत एक अन्य लडका भउ तीनों मोटर सायकल से आये और राहुल गोंड ऊर्फ इल्ली ने धनीराम मारकण्डे का कालर पकड़ कर तुम मुझे फटाखा फोडने से मना करने वाले कौन होते हो बोला एंव एक अन्य लडका धनीराम मारकण्डे के दोनों हाथ को पकडा फिर गौतम महंत पीछे से अपने हाथ में रखे टांगी से धनीराम मारकण्डे को हत्या करने के नियत से धनीराम मारकण्डे के सिर में प्राण घातक हमला कर टांगी से मारकर चोंट पहुचाया जिससे धनीराम मारकण्डे बाराद्वार मंगल भवन गार्डन के सामने वाले सीढी के पास जमीन पर गिर गया ।

मनीष चौरसिया बीच बचाव करने लगा तो उसे भी राहुल ऊर्फ इल्ली वहीं पर पडे ईंट के टुकडे से मारा जिससे मेरे दाहिनें आंख के भौं में चोंट आई है प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना के संबंध मे पुलिस अधीक्षक एम आर आहिरे(भा0पु0से0) के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गायत्री सिंह, उप पुलिस अधीक्षक अंजली गुप्ता सक्ती के मार्गदशन पर फरार आरोपियो की पतासाजी मे लिया गया विवेचना के दौरान की मुखबीर सूचना पर नवतम दास महंत ऊर्फ गौतम दास महंत और राहू सिंह गोंड ऊर्फ इल्ली पिता समर सिंह गोंड निवासी बाराद्वार को हिरासत में लेकर कथन के आधार पर घटना कारित कुल्हाड़ी को आरोपी नवतम दास महंत ऊर्फ गौतम से जप्त किया गया है वही दोनो को गिरफ्तार कर रिमांड भेज दिया गया है। उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक गगन बाजपेयी ,उप निरी. शिवचरण चौहान, प्रआर. राजेष पैकरा, प्रआर. विजय पटेल, आर.अलेक्सियुस मिंज, आर. फारूख खान, आर. अनिल रात्रे , आर. योगेष राठौर, आर. टकेषवर कटकवार, आर. दिलीप सिदार, आर. महेश यादव, आर. अजय नेताम का योगदान रहा ।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा... रोजगार सहायक बर्खास्त जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुँचे फरियादी... सीपत और मस्तूरी से भी पहुँचे लोग, रखी अपनी अपनी समस्याए... जेएसडब्ल्यू प्लांट के गेट के सामने प्रदर्शन करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार... अवैध पैसों की मांग करने का... ट्रक चालक से 13 लाख की लूट का मामला....पुलिस ने एक आरोपी को झारखंड से किया गिरफ्तार, अन्य फरार आरोपि... भ्रष्टाचार पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव का कड़ा रुख... तीन अभियंता निलंबित, फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी खेल मैदान में आज से शुरू होगा सोसाइटी प्रीमियर लीग, फ्लड लाइट क्रिकेट प्रतिय... एएसपी, डीएसपी ट्रांसफर: 60 पुलिस अधिकारियों का तबादला...इन जिलों में किया गया फेरबदल, जर्जर सड़क पर गुणवत्ताहीन मरम्मत...लापरवाही पर लोक निर्माण विभाग की सख्त कार्रवाई, उप अभियंता सस्पेंड... रेलवे स्टेशन के पास आटो ड्राइवर की गुंडागर्दी… विरोध करने पर छात्र पर धारदार हथियार से हमला सहकारी समितियों में विधायक प्रतिनिधि किये गए नियुक्त...मदन कहरा को मिली रतनपुर सेवा सहकारी समिति की ...