कोटा

शहर से 35 किमो. दूर तुफान ने मचाई तबाही….ग्रामीणों का जन जीवन हुआ प्रभावित

भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – मंगलवार को शहर से 35 किलोमीटर दूर कोटा ब्लॉक के कई गांवो में तेज हवा चलने के साथ ही तुफान और मुलधार बारिश हुई जिसके चलते आधा दर्जन गांव में तबाही का मंजर देखने को मिला हवा इतनी तेज थी कि ग्रामीणो के घरो का छप्पर भी उड़ कर कोसो दूर पर गिरता रहा।

बारिश की गति ऐसी थी की गांव में घुटने घुटने तक पानी भर गया। तुफान की चपेट में कोटा ब्लॉक के पोड़ी, मोहदा, गंगा सागर, नवागांव, डोगरी सहित आधा दर्जन से अधिक गांवों में तुफान ने अपना कहर बरपाया है।

नवागांव डोगरी के उपसरपंच महावीर साहू ने बताया मंगलवार को दोपहर में बदली छाई रही लेकिन शाम होते होते हवा चलनी शुरु हो गई कुछ देर बाद ये तुफान में बदल गई लोगो के छप्पर उखड़ कर गिरने लगे। बिजली के खंबे टूट कर जमीन पर तार फैल गए। आस पास के दर्जनो गांव में यही हालत रहें। बिजली के तार टूटने के कारण शाम से ही बिजली गुल हो गई है।

दर्जनो गांव में ब्लैक आउट है। हवा इतनी तेज चली की पीपल के पेड़ के बड़े-बड़े डंगाल टूटकर गीरने लगे। गांवों में इतने तुफान और बिजली बंद होने पर अधिकारियों से संपर्क किया गया लेकिन न तो ब्लॉक के कोई अधिकारी पहुँचे न ही जिला मुख्यालय से कोई मदद पहुँची है। ग्रामीणो के फसलो को भी काफी नुकसान हुआ है। ऐसे में शासन की तरफ से राहत मिले तो कोरोना और लॉकडाउन की मार झेल रहें ग्रामीणो को काफी मदद मिलेगी।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर:- गोलबाजार में पुलिस टीम पर हमला...तीन आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज, होलिका दहन के दौरान हुआ विवाद.... युवक पर चाकू से जानलेवा हमला, आरोपी पर मामला दर्ज, पचपेड़ी:- विवाद कर युवक पर हंसिए से हमला....होली के दौरान हिंसक घटना, जमीन के फर्जी दस्तावेज से 1 करोड़ 75 लाख रुपए की ठगी का मामला...1 आरोपी गिरफ्तार, बिलासपुर:- अज्ञात महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी, 12 घंटे में आरोपी पति गिरफ्तार...चरित्रशंका बनी हत... भाजपा मल्हार मंडल के अध्यक्ष बने रंजीत सिंह ठाकुर, कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल ठगी की रकम म्युल एकाउंट से निकालने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे....जांच जारी, भाजपा ने बिलासपुर जिले के शेष मंडल अध्यक्षों की घोषणा...इन्हें मिली जिम्मेदारी, अवैध संबंधों की कीमत बनी मौत.... दोस्त ही निकला कातिल, रेलवे ट्रेक पर मिली थी लाश, डिप्टी कलेक्टर नितिन तिवारी बनाये गए कोटा एसडीएम....कलेक्टर ने जारी किए आदेश,