बिलासपुर

पुलिस के हत्थे चढ़े दो मवेशी तस्कर, वाहन सहित 6 मवेशी बरामद…दोनों आरोपियों के खिलाफ हुई कार्रवाई

रमेश राजपूत

बिलासपुर – तोरवा पुलिस ने दो मवेशी तस्करों को पकड़ा है । इन तस्करों के पास से 6 मवेशी और एक पिकअप वाहन जप्त किया गया है। पूछताछ के दौरान आरोपी कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि यह मटियारी से सिलपहरी इन मवेशियों को ले जा रहे थे जिसके बाद सिलपहरी से इन्हें दूसरे बूचड़खाने ले जाया जाता। मुखबिर से सूचना पाकर तोरवा पुलिस ने हेमुनगर ओवर ब्रिज के पास घेराबंदी की। यहां पिकअप वाहन में लालखदान निवासी जैनुल आब्दीन और पेंड्री निवासी साहेब लाल कुर्रे पिकअप वाहन में मवेशियों को भरकर ले जा रहे थे।

पुलिस ने जब इन्हें रुकवाया तो वह गोलमोल जवाब देने लगे। जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो आरोपियों ने यह बताया कि वह मवेशियों को सिलपहरी लेकर जा रहे थे जिसके बाद यहां से उन्हें उत्तर प्रदेश के बूचड़खाने भेज दिया जाता। पुलिस ने इनके पास से 6 मवेशी और घटना में प्रयुक्त वाहन को जप्त किया है साथ ही इनके मोबाइल भी बरामद किए हैं जिनके माध्यम से अन्य लोगों की भी पतासाजी की जा रही है। निश्चित तौर पर पुलिस ने बेजुबान मवेशियों की जान इन जल्लादों के चंगुल से बचाई है। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

error: Content is protected !!
Letest
दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज चरित्र शंका में पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, कोटा पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार सूर्य उपासना का सबसे बड़ा महापर्व... श्रमदान कर छटघाट में की गई सफाई...रविवार को खरना पूजा के साथ शुर... शराब के लिए पैसे नही देने पर ग्रामीण की गला घोंटकर हत्या.... दो आरोपी गिरफ्तार मस्तूरी में धर्मांतरण का मामला उजागर...पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया अपराध, प्रार्थना सभा ... सेक्सटॉर्शन:-अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 1.50 लाख की ठगी, तीन आरोपियों पर मामला दर्ज रामटेकरी के पास झगड़े के दौरान चाकूबाजी की घटना...युवक की बेरहमी से पिटाई कर दो आरोपीयो ने दिया घटना... अरपा माता की महाआरती के साथ छठ महापर्व का शुभारंभ....जनप्रतिनिधियों ने मांगी शांति और खुशहाली की काम... नेशनल हाईवे पर लूटपाट करने वाला आरोपी जयरामनगर से गिरफ्तार.....अकलतरा पुलिस ने की कार्रवाई शहर में रसूखदार जुआरियों के फड़ पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही.... भाजपा पदाधिकारी, पार्षद और विधायक के ...