
उदय सिंह

पचपेड़ी – थाना क्षेत्र अंतर्गत ही रहने वाली एक नवविवाहिता ने थाने पहुँचकर शिकायत दर्ज कराई की, उसने 6 माह पूर्व गांव में ही तिलेश्वर जांगड़े पिता दिलमोहन जांगड़े उम्र 22 से प्रेम विवाह किया था, वही जब से वह अपने ससुराल में आई थी तब से पति तिलेश्वर सहित सास, ससुर, देवर, जेठ उसे दहेज नही लाने की बात कहते हुए मारपीट कर प्रताड़ित करने लगे थे,
बीते दिनों सभी ने मिलकर उसे बेरहमी से पीटा था, जिससे वह बहुत आहत हुई थी। मामले में पचपेड़ी पुलिस महिला संबंधी अपराध होने पर तत्काल शिकायत के आधार पर जांच में जुट गई और पति, सास, ससुर, देवर और जेठ के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।