
जुगनू तंबोली

रतनपुर – मंगलवार की शाम रतनपुर थाना क्षेत्र निवासी महिला दिशा मैदान के लिए तालाब की ओर गई थी इसी दौरान आरोपी युवक बदनियती से महिला का रास्ता रोककर पकड़कर अस्मत पर हाथ डालने लगा। युवक की इस हरकत का महिला ने आक्रामक तरीके से विरोध कर मदद के लिए लोगों को बुलाया, महिला के आक्रमक विरोध और शोरगुल से आरोपी दुम दबाकर भाग गया निकला था। मामले में महिला ने मौके पर एक बाइक को आरोपी का होना बताया था, जिसके आधार पर पीड़ित महिला का बयान दर्ज कर अज्ञात आरोपी युवक की तलाश में जुटी थी, इसी दौरान आरोपी युवक सुमित साहू पिता बनवाली साहू निवासी हरदी बसिया को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसके खिलाफ धारा 354 के तहत कार्रवाई की गई है।