
रमेश राजपूत

बिलासपुर – शहर में कुछ दुकानदारों द्वारा ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली सामान रखकर बिक्री की जा रही थी, जिसकी शिकायत मिलने पर तारबाहर पुलिस ने राजीव प्लाजा में छापेमारी कर 4 दुकानदारों को पकड़ा है, जिनके पास से एप्पल आईफोन कंपनी के नकली लाखों रुपए कीमती विभिन्न एसेसरीज को जब्त किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को प्रार्थी विशाल सिंह जडेजा की शिकायत मिली कि

राजीव प्लाजा के कुछ दुकानों में नकली सामान बेचा जा रहा है, जिस पर पुलिस ने टीम बनाकर आशा मोबाइल शॉप, व्ही के मोबाईल पॉइंट, जेएमडी मोबाइल शॉप और व्ही के मोबाइल शॉप में दबिश दी जहाँ ढाई लाख से अधिक की एप्पल आईफोन के विभिन्न एसेसरीज नकली मिले जिन्हें जब्त कर संचालकों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की गई है।