रायपुर

कोरोना अपडेट :- प्रदेश में संक्रमण के हालात स्थिर, 509 नए संक्रमित तो 7 मरीज़ो की हुई मौत….कोरोना का दायरा हुआ कम

भुवनेश्वर बंजारे

रायपुर – छत्तीसगढ़ में कोरोना की गति में स्थिरता बनी हुई है। जहाँ बीते 24 घण्टो में 509 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार को 1122 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 24 घंटे में 7 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। शुक्रवार को रायपुर में 27,दुर्ग में 25,राजनांदगांव में 10,बालोद में 09,बेमेतरा में 12,कवर्धा में 07,धमतरी में 16,बलौदाबाजार में 24,महासमुंद में 21,गरियाबंद में 9,बिलासपुर में 06रायगढ़ में 27,कोरबा में 07,जांजगीर में 30,मुंगेली में 03,गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 03,सरगुजा में 23,कोरिया में 36,सूरजपुर में 23,बलरामपुर में 15,जशपुर में 14,बस्तर में 37,कोंडागांव में 17,दंतेवाड़ा में 18,सुकमा में 27,कांकेर में 09,नारायणपुर में 05,बीजापुर में 49 मरीज मिले हैं। जिसके साथ अब प्रदेश में कुल मरीजो की संख्या बढ़कर 9 लाख 89 हजार 884 संक्रमित हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 9 लाख 66 हजार 414 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 10062 हो गई है। तो वही प्रदेश में अब तक 13368 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।

कोरोना मुक्ति की ओर अग्रसर न्यायधानी,, बीते 24 घण्टो में केवल 6 मरीजो की हुई पुष्टि…

वैक्सीनेशन में आई तेजी के बाद से अब जिले में कोरोना मुक्ति की अटकलें तेज हो गई है। क्योंकि दिन ब दिन जिले में कोरोना मरीजो की संख्या में काफी कमी दर्ज की जा रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार को जिले में केवल 6 संक्रमित मरीजो की पहचान स्वास्थ्य विभाग ने की है। जो सभी बिलासपुर शहरीय इलाको के रहने वाले है। वही रायगढ़ निवासी 90 वर्षीय महिला की मौत इलाज के दौरान हुई है। बताया जा रहा है कि मरीज को गंभीर हालत में 9 जून को प्रथम हॉस्पिटल एडमिट किया गया था। जहाँ उनका सघन उपचार जारी था। इस बीच शुक्रवार को उनकी तबीयत बिगड़ी और उनकी मौत हो गई। इसके साथ अब जिले में कुल संक्रमितो की संख्या 64486 हो गई है। जबकि कोरोना से अब तक 1545 मरीजो की मौत हो चुकि है। 

error: Content is protected !!
Letest
पुलिस ने चोरी के लाखों के सामान के साथ गिरोह के 5 आरोपियों को बिलासपुर रेलवे स्टेशन से किया गिरफ्तार सकरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: दो शराब तस्कर गिरफ्तार, बाइक सहित भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त धोखाधड़ी मामले का आरोपी जिला अस्पताल से फरार, प्रहरी निलंबित,आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस भांजे ने मामा पर डंडे से किया जानलेवा हमला, इलाज के दौरान हुई मौत, पचपेड़ी थाना क्षेत्र का मामला पचपेड़ी : शराब के नशे में धुत्त आरोपी ने महिला पर मुर्गा काटने के धारदार हथियार से किया हमला...पीड़िता... रतनपुर में कल्चुरी कलार महोत्सव 9 को... मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय होंगे मुख्य अतिथि, महामाया की नगरी... स्वदेशी मेला बिलासपुर का भूमि पूजन संपन्न...साइंस कॉलेज मैदान में 14 से 20 नवंबर तक होगा आयोजन, पंचायत सचिव को शराबी पुत्र ने पीटा...मल्हार चौकी पुलिस ने किया मामला दर्ज, रेलवे स्टेशन में महिला से लूटपाट और मारपीट करने वाला आरोपी 03 घंटे के भीतर गिरफ्तार..जीआरपी ने की का... सीपत में एनटीपीसी लिमिटेड का मनाया गया गौरवशाली 51वां स्थापना दिवस,