
प्रेम सोमवंशी

कोटा-बिलासपुर मार्ग के ग्राम भुण्डा के पास अनियंत्रित होकर बाईक पेड़ से टकरा गई, जिससे एक की मौत हो तो वही दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे कोटा डायल 112 की टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटा में उपचार के लिए भर्ती कराया है।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को कोटा थाना क्षेत्र के ग्राम भुण्डा चौक के पास एक बाइक पर दो लोग सवार थे जो कि अपनी बाइक पर नियंत्रण नही कर पाए जिससे वह पेड़ से जा टकराये जिससे मुरारी साहू व उसके भाई कृष्णा साहू दोनो गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय ग्रामीणों ने कोटा डायल 112 को घटना की सूचना दी जिसके बाद डायल 112 टीम तत्काल घटना स्थल पहुचकर घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटा लेकर पहुँचे जहाँ इलाज के दौरान डॉक्टर ने मुरारी साहू को मृत घोषित कर दिया तो वही मृतक के भाई कृष्णा साहू को सिम्स बिलासपुर रिफर कर दिया है। डायल 112 के आरक्षक श्याम लाल सोनवानी द्वारा मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी कॉल कर दी गयी।