कोटा

कुरदर के जंगल में करंट लगाकर जंगली सुअर का शिकार…. 5 आरोपी गिरफ्तार

रमेश राजपूत

बिलासपुर – वन मंडल बिलासपुर के अंतर्गत वन परीक्षेत्र बेलगहना के कुरदर पहाड़ी में जंगली जानवरों के शिकार के लिए ग्रामीणों के द्वारा बिजली का करंट लगाकर शिकार किया जा रहा था जिसमें फंसकर एक जंगली सुअर शिकार हो गया।

ग्रामीण द्वारा जंगली सूअर को काटकर खाने पकाने लगे तो मुखबिर से इसकी सूचना वन विभाग को मिली तो मौके पर वन विभाग के अधिकारी जाकर घटनास्थल का मुआयना किया तब पता चला की यह घटना कक्ष क्रमांक पी 55 जो वन विकास निगम का है लेकिन वन विकास निगम के अधिकारी मुख्यालय में नहीं होने की वजह से वन विभाग द्वारा वन संरक्षण अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।

जिसमें पांच आरोपी मनोज यादव पिता बृजभान यादव, आनंद सिंह पिता अंजोर सिंह, सुखराम पिता रामसिंह, बलराम यादव पिता बृजभान यादव, बुधवार सिंह पिता सुखरू सभी कुरदर निवासी है उनके पास से 3.25 किलोग्राम जी आई तार

व बिजली कनेक्शन तार 4 किलोग्राम और दो नग हसिया एक कुल्हाड़ी जब्ती की गई उसके पश्चात मामले को वन विकास निगम को सौंप दिया गया है।

इस कार्यवाही में वन विकास निगम रेंजर चंद्रानी भारती सहित रमन सिंह, अरविंद बंजारे, रवि जगत की भूमिका रही

error: Content is protected !!
Letest
मोबाइल ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड के नाम पर 1.69 लाख की ऑनलाइन ठगी...सरकंडा थाने में मामला दर्ज खनिज विभाग की छापामार कार्रवाई... अवैध खनन और परिवहन करते 08 वाहन जब्त, दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज चरित्र शंका में पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, कोटा पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार सूर्य उपासना का सबसे बड़ा महापर्व... श्रमदान कर छटघाट में की गई सफाई...रविवार को खरना पूजा के साथ शुर... शराब के लिए पैसे नही देने पर ग्रामीण की गला घोंटकर हत्या.... दो आरोपी गिरफ्तार मस्तूरी में धर्मांतरण का मामला उजागर...पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया अपराध, प्रार्थना सभा ... सेक्सटॉर्शन:-अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 1.50 लाख की ठगी, तीन आरोपियों पर मामला दर्ज रामटेकरी के पास झगड़े के दौरान चाकूबाजी की घटना...युवक की बेरहमी से पिटाई कर दो आरोपीयो ने दिया घटना... अरपा माता की महाआरती के साथ छठ महापर्व का शुभारंभ....जनप्रतिनिधियों ने मांगी शांति और खुशहाली की काम...