बिलासपुर

500 रुपए गैस सब्सिडी की घोषणा से प्रदेश की महिलाओं को मिलेगी बड़ी राहत….कांग्रेस जो वादा करती है वह पूरा करती है:- शैलेश पाण्डेय

रमेश राजपूत

बिलासपुर – कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी द्वारा कल पुलिस मैदान में कांग्रेस की चुनावी सभा में रसोई गैस सिलेंडर में ₹500 की सब्सिडी दिए जाने की घोषणा से हर वर्ग की महिलाओं को बड़ी राहत मिली है ।केंद्र की मोदी सरकार ने गैस सिलेंडर में लगातार दाम बढ़ोतरी करके घरेलू महिलाओं का बजट बिगाड़ दिया था लेकिन भूपेश बघेल की सरकार और कांग्रेस की राष्ट्रीय नेत्री प्रियंका गांधी द्वारा₹500 की सब्सिडी दिए जाने की घोषणा से महिला मतदाताओं में भारी उत्साह है। शहर विधायक और बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी शैलेश पांडे ने जारी एक बयान में कहां की कांग्रेस जो करती है वह करके दिखाती है ।

केंद्र की मोदी सरकार द्वारा डीजल, पेट्रोल और रसोई गैस सिलेंडर में के दामों में लगातार बढ़ोतरी किए जाने से मध्यम वर्ग परिवार और गरीब महिलाओं के लिए घर चलाना मुश्किल हो गया था लगातार विरोध के बाद भी केंद्र सरकार द्वारा महंगाई पर जनता को राहत नहीं पहुंचा जा रहा था। कांग्रेस की राष्ट्रीय नेत्री प्रियंका गांधी जो कल पहली बार बिलासपुर पहुंची बिलासपुर के पुलिस ग्राउंड में सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने आठ वादे किए जिसमें सबसे बड़ी घोषणा रसोई गैस सिलेंडर में₹500 की सब्सिडी दिए जाने का ऐलान था। श्रीमती गांधी के इस ऐलान से सभा में मौजूद महिलाओं ने करतल ध्वनि से प्रियंका गांधी का स्वागत किया ।गैस सिलेंडर में सब्सिडी दिए जाने की घोषणा का आम गृहणियों तथा तमाम महिलाओं को बड़ी राहत मिली है ।केंद्र सरकार के अड़ियल रवैए से देश में लगातार महंगाई बढ़ रही है मगर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को यह महंगाई दिखाई नहीं दे रहा है और ये लोगों को धर्म की आड़ में लडाने का काम कर रहे हैं।

सिलेंडर ,,डीजल ,पेट्रोल आदि के मूल्य वृद्धि पर भाजपा के नेता किसी भी प्रकार की चर्चा करना ही नहीं चाहते ।देश की जनता यह सब देख रही है और महसूस भी कर रही है प्रियंका गांधी ने महिलाओं के इस दुख दर्द को महसूस करते हुए छत्तीसगढ़ की महिलाओं के लिए रसोई गैस सिलेंडर में₹500 की सब्सिडी देने का ऐलान करके महिलाओं का दिल जीत लिया है ।बिलासपुर शहर की महिलाएं भी प्रियंका गांधी की घोषणा से गदगद हैं और वह भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी तथा उसके कार्यकर्ताओं की चिकनी चिकनी चुपड़ी बातों तथा झूठे आरोपों के जाल में नहीं फंसने वाली है और कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने के लिए तैयार बैठी है। श्री पांडेय ने बताया कि रसोई गैस सिलेंडर में 5 सौ रुपए सब्सिडी की घोषणा का बिलासपुर जिले के 4 लाख 91हजार 355 उपभोक्ताओं को लाभ होगा ।इसी तरह पूरे प्रदेश के 59 लाख 1280 रसोई गैस उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी ।

error: Content is protected !!
Letest
करंट की चपेट में आने से 2 वर्षीय मासूम की मौत...परिवार में छाया मातम बिलासपुर:- हाईटेक नकल प्रकरण: दोनो युवतियां गिरफ्तार...हिडेन कैमरा, वॉकी-टॉकी, टेबलेट जब्त, सीपत: ग्राम कुली में सरपंच-सचिव पर हमला करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार....घर घुसकर लोहे के औजार से की ग... मस्तूरी:- जयरामनगर में वकील और उसके पुत्र ने अपने ही क्लाइंट पर किया हमला... प्रार्थी को सिर और पैर ... मनीष सिंह की पहल से दो दिन में बदला ट्रांसफार्मर...ग्रामीणों को मिली राहत नागपुर के ताजबाग की तरह लुतरा शरीफ को भी मिलेगा नया स्वरूप... वक्फ बोर्ड अध्यक्ष सलीम राज ने की बड़ी... बिलासपुर:- राजस्व अधिकारियों के प्रभार में बदलाव...लिस्ट में तहसीलदार, अतिरिक्त तहसीलदार और नायब तहस... ब्लैकमेलिंग:- फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देकर अवैध वसूली करने आए 2 युवतियों सहित 3 आरोपी गिरफ्ता... सीपत:- घर घुसकर सरपंच और सचिव पर लोहे के हथियार से हमला.. सचिव की हालत गंभीर, आरोपियों पर एफआईआर दर्... रतनपुर की जर्जर सड़कें बनीं श्रद्धालुओं के लिए खतरा..... आस्था पर भारी पड़ रही लापरवाही, जिम्मेदार व...