सीपत

जमीन विवाद में फिर एक हत्या की वारदात…बड़े भाई ने पुत्र के साथ मिलकर छोटे भाई को उतारा मौत के घाट, सीपत थाना क्षेत्र की घटना

उदय सिंह

बिलासपुर – कहते है जर, जोरू और जमीन हमेशा से ही हत्या की वारदातों के पीछे मुख्य वजह होती है, जिसके सामने कोई रिश्ते नाते भी मायने नही रखते। इन्ही में से एक जमीन विवाद का नतीजा यह रहा कि आज सीपत थाना क्षेत्र में एक बड़े भाई ने अपने बेटे के साथ मिलकर छोटे भाई को मौत के घाट उतार दिया है। मिली जानकारी के अनुसार सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम रांक (कौडिया) निवासी नवल किशोर अंगारे पिता काशीराम अंगारे और उसके छोटे भाई मनोहर अंगारे के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था, जिसमें आए दिन दोनों के बीच में आपसी विवाद होता था। जिसमें गुरुवार की सुबह 8:30 के लगभग ग्राम के ही ग्राम रांक डैम के दर्रीपारा मोहल्ले के पास दोनो के बीच खेत में फिर विवाद हुआ।

जहाँ विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और बड़े भाई नवल किशोर पिता काशीराम उम्र 73 वर्ष एवं उसके लड़के रामेश्वर पिता नवल किशोर उम्र 39 वर्ष के द्वारा मृतक मनोहर अंगारे पिता काशीराम उम्र 62 वर्ष पर धारदार कुल्हाड़ी और डंडे से हमला कर दिया। इस हमलें के बाद मनोहर अंगारे की मौके पर ही लहूलुहान होकर निढाल हो गया, घटना की जानकारी लगते ही परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुँच गए, जिन्होंने घटना की सूचना सीपत पुलिस को दी।

जहां मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा घायल मनोहर को हॉस्पिटल पहुँचाया गया जहाँ उसकी मौत हो गई है। मामले में पुलिस ने आरोपी नवल किशोर एवं रामेश्वर को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ कर रही है।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी: कलेक्टर ने ब्लॉक स्तरीय अधिकारीयो की ली बैठक.... योजनाओं की समीक्षा कर दिए निर्देश, जांजगीर: क्रेशर खदान से चोरी हुआ ट्रैक्टर बरामद, आरोपी गिरफ्तार रायगढ़: श्याम मंदिर चोरी कांड का बड़ा खुलासा....27 लाख की संपत्ति बरामद, छह आरोपी गिरफ्तार दुकान में टिन काटकर चोरी करने वाले 2 चोर गिरफ्तार...चोरी का सामान खरीदने वाला भी चढ़ा हत्थे, कांग्रेस की कथनी और करनी सब कुछ कर रही साबित...भाजपा नेता मनीष अग्रवाल ने किया तीखा प्रहार, पचपेड़ी:- गैर इरादतन हत्या के मामले में आरोपी गिरफ्तार... खेत में लगाए गए करंट से 10 वर्षीय मासूम की... सीपत: राशन दुकान का टूटा ताला...अज्ञात चोरों ने शक्कर, नमक और चावल सहित 80 हजार का सामान किया पार, सीपत : फिर एक सरपंच से गाली-गलौच और मारपीट की घटना...पुलिस ने आरोपियों पर दर्ज किया मामला कोटा: बुजुर्ग आदिवासी की लाठी से पीट-पीटकर हत्या, मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक पर आरोप...पुलिस तलाश ... 10 साल की बच्ची के जीवन में रौशनी की नई किरण...सिम्स के चिकित्सकों ने जन्मजात मोतियाबिंद का किया सफल...