
रमेश राजपूत

बिलासपुर – आज आकस्मिक निरीक्षण के दौरान जिले के आईजी रतनलाल डांगी सिविल लाइन थाना पहुंचे और मामलों की पेंडेंसी पर नाराजगी जाहिर करते हुए सिविल लाइन थाना प्रभारी सुरेंद्र स्वर्णकार, एसआई रमेश पटेल और आरक्षक राहुल सिंह को लाइन अटैच कर दिया। बात दें आईजी रतनलाल डांगी आज औचक निरीक्षण के दौरान सिविल लाइन थाना पहुंचे जहां उन्होंने मामलों की बारीकी से परीक्षण किया।

इस दौरान उन्हें कई मामलों में लापरवाही नज़र आई जिस पर आईजी ने नाराजगी जाहिर की इसके अलावा सख्त रवैया अपनाते हुए थाना प्रभारी सुरेंद्र स्वर्णकार एसआई रमेश पटेल और आरक्षक राहुल सिंह को लाइन अटैच कर दिया, इससे पहले थाना पहुंचे पुलिस महानिरीक्षक ने सभी विवेचकों से संपूर्ण मामले की विस्तार से जानकारी ली जिसके बाद ये निर्णय लिया। वही आईजी के द्वारा की गई बड़ी कार्यवाही के बाद जिले के अन्य थाना प्रभरियों के हाँथ पाव फूलने लगे है।