
जुगनू तंबोली

रतनपुर – प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ के आव्हान पर एवं जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष विजय केसरवानी के निर्देशानुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रतनपुर (नगर)के अध्यक्ष रमेश सूर्या के नेतृत्व में पेट्रोल डीज़ल के साथ ही रोज़मर्रा के वस्तुओ की बढ़ती मंहगाई के विरोध में घंटी बजाकर, थाली व बर्तन पीटकर महामाया पेट्रोल पंप रतनपुर के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया। केंद्रीय उत्पाद शुल्क कम करने की मांग और पेट्रोल पम्प के पास महंगाई के विरोध में आंदोलन के समर्थन में आम लोगो से हस्ताक्षर भी कराएंगे गए। इस विरोध कार्यकम में युवा कांग्रेस एनएसयूआई, महिला कांग्रेस, वरिष्ठ कांग्रेसी सहित ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रतनपुर के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।