
प्रेम सोमवंशी कोटा
कोटा – रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन की कार्यवाही पर निकली खनिज विभाग की टीम द्वारा ग्राम घुट्कु व कोटा के ग्राम पहंदा स्तिथ रेत घाट में दबिश दी गई। ग्राम घुटकू में अवैध रेत उत्खनन करते 1 पोकलेन और 2 ट्रैक्टर को मौक़े पर जप्त कर सील किया गया।
घुटकू रेत खदान के संचालक सौरभ श्रीवास के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है । खनिज अमले द्वारा आगे कार्यवाही जारी रखते हुए ग्राम पहन्दा, कोटा स्थित रेत खदान में भी रेत का अवैध उत्खनन करते एक पोकलेन और एक टीपर को जप्त कर पोकलेन को सील किया गया।
वही खदान संचाल अजय सिंह के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है। सभी प्रकरणों में छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 एवं रेत खनिज नियम 2019 के प्रावधानों के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी।