
रेलवे सुरक्षा बल द्वारा धारा 143 रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है
सत्याग्रह डेस्क
रेलवे टिकट की मारामारी के बीच कई दलाल अनाधिकृत रूप से रेलवे टिकट की कालाबाजारी कर रहे हैं। शहडोल में गांधी चौक, रघुराज स्कूल के सामने स्थित सत्यम कंप्यूटर दुकान के संचालक द्वारा भी लंबे समय से टिकटों की कालाबाजारी की सूचना रेलवे को मिल रही थी । जिसके बाद रेलवे सुरक्षा बल गुप्तचर शाखा अनूपपुर द्वारा सत्यम कंप्यूटर में छापा मारा गया तो यहां संचालक सत्य प्रकाश गुप्ता ने खुद को आईआरसीटीसी का अधिकृत एजेंट बताया। उसने कहा कि वह आईआरसीटीसी की आड़ में रेलवे ई टिकटो का व्यापार करता है ।उसकी खुद की आईडी से रेलवे के 36 आरक्षित ई टिकट बरामद हुए। जिसकी कुल कीमत 51,070 रुपये थी ।संचालक द्वारा प्रत्येक ई टिकट को मूल कीमत से 50 से 100 रुपये अधिक में बेचा जा रहा था। रंगे हाथों पकड़े जाने के बाद रेलवे पुलिस गुप्तचर शाखा ने बुढ़ार शहडोल निवासी सत्यप्रकाश गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है, जिसके खिलाफ रेलवे सुरक्षा बल द्वारा धारा 143 रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।