
रमेश राजपूत
बिलासपुर – सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जूना बिलासपुर निवासी युवक अंजेश राव गाँवली पिता गणेश राव गाँवली उम्र 22 वर्ष अपने दोस्तों के साथ रविवार को पिकनिक मनाने रतनपुर क्षेत्र के कलमीटार बैराज गए हुए थे,

जहाँ नहाते वक्त युवक गहरे पानी मे डूब गया था, दोस्तो ने उसकी तलाश की फिर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुँच उसकी तलाश में जुट गई थी

लेकिन देर शाम तक युवक का कुछ पता नही चल पाया था, सोमवार सुबह फिर से एसडीआरएफ की टीम सर्च में लगी, जिन्होंने गहरे पानी से युवक के शव को बरामद कर लिया, पुलिस मामले मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिजनों को सौप दिया है।