छत्तीसगढ़बिलासपुर

आखिरकार अटल को ही मिला बिलासपुर से टिकट, विधानसभा चुनाव में उपजे नाराजगी को दूर करने की कोशिश

घोषणा के बाद बिलासपुर में अटल श्रीवास्तव समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है

बिलासपुर प्रवीर भट्टाचार्य

शुक्रवार देर रात कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए चार और प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया। राजधानी रायपुर से जहां मौजूदा महापौर प्रमोद दुबे को टिकट दिया गया है तो वहीं महासमुंद से धनेंद्र साहू और राजनांदगांव से भोलाराम साहू को मैदान में उतारा गया है। बिलासपुर लोकसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी का नाम भी इसी के साथ स्पष्ट हो गया। इंजीनियर अटल श्रीवास्तव को आखिरकार चुनाव लड़ने का मौका दिया गया है।

अटल श्रीवास्तव मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेहद करीबी है और विधानसभा चुनाव के दौरान भी बिलासपुर से उन्हें ही प्रत्याशी बनाए जाने की वकालत बघेल कर चुके थे। अटल श्रीवास्तव को टिकट ना मिलने की सूरत में उन्होंने इस्तीफ़े तक की पेशकश कर दी थी। बाद में भी अटल श्रीवास्तव को टिकट ना मिलने का मलाल मुख्यमंत्री सार्वजनिक रूप से व्यक्त कर चुके थे।

लेकिन अब वह सब बातें इतिहास बन चुकी है। लोकसभा चुनाव में अटल श्रीवास्तव को खुद को साबित करने का मौका दिया गया है। पिछले कुछ सालों में तेजी से उभरे कांग्रेस नेता अटल श्रीवास्तव हालाकि सभी सर्वे में पिछड़ते नजर आए हैं। लेकिन कांग्रेस ने जिस तरह से उन पर भरोसा जताया है उससे उम्मीद की जा सकती है कि कांग्रेस एकजुट होकर अटल श्रीवास्तव के पीछे खड़ी होगी। हालांकि विधानसभा चुनाव के बाद से विधायक शैलेश पांडे और अटल श्रीवास्तव गुट के रिश्तो में जमा बर्फ हर कार्यक्रम के दौरान नजर आया है। अटल श्रीवास्तव के करीबी, विधायक शैलेश पांडे की उपेक्षा करते हैं ।ऐसे में सवाल यह है क्या विधायक और उनके समर्थक, अटल श्रीवास्तव के साथ इस चुनाव में खड़े होंगे ?

कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी का नाम घोषित कर दिया है। अब इंतजार है भारतीय जनता पार्टी उनके मुकाबले किसे मैदान में उतारती है ,जिसके बाद ही मुकाबले में सही रोमांच उत्पन्न होगा और पता लगेगा कि किसका पलड़ा भारी है । प्रदेश की 11 लोकसभा सीटों में से अब तक कांग्रेस ने 9 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं। केव्ल दुर्ग और कोरबा में प्रत्याशियों के नाम की घोषणा बाकी है । घोषणा के बाद बिलासपुर में अटल श्रीवास्तव समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।

error: Content is protected !!
Letest
जांजगीर-चांपा पुलिस ने अंतरजिला केबल तार चोरी गिरोह का किया भंडाफोड़....11 आरोपी गिरफ्तार अवैध रूप से फ्लाई ऐश डंपिंग का खुलासा, 6 करोड़ की संपत्ति जब्त...पर्यावरण को क्षति पहुँचाने का मामला पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 115 शहरों में अटल परिसरों का होगा लोकार्प... बिलासपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा... रोजगार सहायक बर्खास्त जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुँचे फरियादी... सीपत और मस्तूरी से भी पहुँचे लोग, रखी अपनी अपनी समस्याए... जेएसडब्ल्यू प्लांट के गेट के सामने प्रदर्शन करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार... अवैध पैसों की मांग करने का... ट्रक चालक से 13 लाख की लूट का मामला....पुलिस ने एक आरोपी को झारखंड से किया गिरफ्तार, अन्य फरार आरोपि... भ्रष्टाचार पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव का कड़ा रुख... तीन अभियंता निलंबित, फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी खेल मैदान में आज से शुरू होगा सोसाइटी प्रीमियर लीग, फ्लड लाइट क्रिकेट प्रतिय... एएसपी, डीएसपी ट्रांसफर: 60 पुलिस अधिकारियों का तबादला...इन जिलों में किया गया फेरबदल,