
रतनपुर जुगनू तंबोली
रतनपुर – थाना अंतर्गत ग्राम रानीगांव निवासी विनोद तिवारी पिता स्व बलदाऊ प्रसाद तिवारी उम्र 50 वर्ष की तालाब में डूबने से मौत हो गई। मृतक का शव पानी मे तैरते देखने से घटना की जानकारी घर वालो को मिली।
मृतक आज सुबह करीब 7 बजे रानी तालाब में नहाने आया हुआ था। परिजनों के अनुसार मृतक विनोद तिवारी को मिर्गी की बीमारी थी। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि तालाब में नहाते व्यक्त मिर्गी आई होगी जिसके कारण तालाब में डूबने से मौत हो गई होगी।
घटना की सूचना पर रतनपुर पुलिस मौके पर पहुँच मामले की जांच में जुट गई है।।।