बिलासपुर

जिले में नही थम रहा कोरोना का आतंक,,,,लॉकडाउन के बाद भी न्यायधानी में संक्रमितों की संख्या पाऊँची 185 के पार,,,शहरीय क्षेत्र से सर्वाधिक मरीज आए सामने

भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर- न्यायधानी में कोरोना की गति में अब तक अंकुश नही लग पाया है। लॉक डाउन के पहली दिन भी जिले में बीते दिनों की तरहा ही 170 से अधिक मरीजो की पहचान की गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मंगलवार को जिले में 187 नए संक्रमित मरीजो की पुष्टि हुई है। जिनमे सर्वाधिक 118 मरीज शहरीय और 66 मरीज ग्रामीण क्षेत्रों के है। इनमें मस्तूरी से 34,कोटा से 4 ,तखतपुर से 2 और बिल्हा ब्लॉक से 26 मरीज मिले है। इसके साथ 3 अन्य मरीज जांजगीर और बलौदाबाजार जिले के है। इन मरीजो में 127 मेल और 60 मरीज फीमेल है। जिनमे 2 साल के मासूम से लेकर 70 साल तक के बुजुर्ग मरीज शामिल है।

पॉजिटिव मरीजो में रेलकर्मी,पुलिसकर्मी,एसईसीएल कर्मी,मेडिकल स्टाफ,डॉक्टर,सिम्स कर्मी सहित अन्य शहर के नामी गिरामी लोग कोविड के गिरफ्त में आए है। मंगलवार को रहंगी, रामा वैली, राम ग्रीन सिटी, एकता कालोनी, आदर्श नगर सिरगिट्‌टी, छतौना, आदर्श नगर सिरगिट्‌टी, यदुनंनदन नगर, चकरभाठा, छतौना, किरारी, जयरामनगर, सिंधी कालोनी, कुदंदंड, बन्नाकडीह, ओम नगर, नूतनचौक, चंदेला विहार,पुराना बस स्टैंड, डॉक्टर कालोनी, मस्तूरी थाना, विवेका नंद नगर, बंधवापारा सरकंडा, आनंद होम मोपका, आरके नगर, चिंगराजपारा, नेहरू नगर, बंगालीपारा,

सीएमपीडीएल कॉलोनी,चांटीडीह, तिफरा, अमेरी, राजेंद्र नगर, लिंगियाडीह, खपतरगंज,अश्मा सिटी, मारवाडी लाइन, सकरी, मंगला, सिम्स, शुभम विहार, तेलीपारा, क्रांति नगर, पुलिस तिफरा, गधेश नगर, राजीच गांधी चौक, सांइ्र मंदिर वर्मा मार्ग, महादेव हॉस्पिटल, अज्ञेय नगर, रेलवे कालोनी, कोनी नगर निगम, दयालबंद सहित अन्य इलाकों में मिले हैं। जिन्हें मिलाकर अब जिले में कुल संक्रमित मरीजो की संख्या 6907 तक पहुँच चूकी है। जिनमे अब तक 2753 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके है। जबकि अब भी 4024 मरीज मौत और जिंदगी के बीच संघर्ष कर रहे है।

error: Content is protected !!
Letest
पचपेड़ी :- शराब के लिए पैसे नहीं देने पर ग्रामीण पर कैंची से हमला, तीन आरोपीयो ने दिया घटना को अंजाम ठगी और चोरी की दर्जनों घटनाओं को अंजाम देने वाला शातिर अपराधी गिरफ्तार... भोले भाले ग्रामीणों को बना... मस्तूरी में गोलियों की तड़तड़ाहट से मचा हड़कंप… जनपद उपाध्यक्ष नितेश सिंह के ऑफिस में नकाबपोशों ने क... बिलासपुर:- डॉक्टर दम्पति के पुत्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या... इकलौते बेटे के जाने से पसरा मातम, साइको किलर का खौफनाक राज़... प्रेमिका के इनकार पर हत्या, शव जलाकर मिटाए सबूत, महिलाओं के कपड़े पहनता... लालखदान रेलवे ट्रेक में मिली थी खून से लथपथ लाश....पुलिस ने सुलझाई दो साल पुरानी ब्लाइंड मर्डर मिस्ट... अवैध नशीली टैबलेट की खेप पहुँचाने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे...कब्जे से 42 हजार की प्रतिबंधित दवा... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद...युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, 5 आरोपी गिरफ्... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद, युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला...पेट की अंतड़िय... मोबाइल ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड के नाम पर 1.69 लाख की ऑनलाइन ठगी...सरकंडा थाने में मामला दर्ज