
जुगनू तंबोली

रतनपुर – ग्राम भरारी का सुनील सुर्यवंशी पिता राधेलाल सुर्यवंशी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 24-25 जुलाई की दरम्यानी रात ग्राम भरारी स्थित उसकी मोबाईल दूकान में अज्ञात चोरों द्वारा सटर को कटर मशीन से काटकर एवं ताला तोडकर चोरो ने नये पुराने मोबाईल फोन व मोबाईल दूकान से संबंधित अन्य बहूत से सामान जैसे चार्जर , स्पीकर , युएसबी , हेडफोन एंव चश्मा घडी बेल्ट ईत्यादी बिक्री के लिए रखा हुआ सामान चोरी हो गया है , अपराध पंजीबध्द कर इसकी सूचना थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा ने चोरी की गंभीरता को देखते हुए अति.पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं एसडीओपी कोटा को गंभीरता से इस चोरी की पतासाजी हेतू थाना प्रभारी को निर्देशित करने को कहा

वरिष्ठ अधिकारीयो के मार्गदर्शन में थाने के टीम ने सर्वप्रथम सीसीटीव्ही फुटेज चेक किये तो भरारी स्थित एक दुकान के सीसीटीव्ही कैमरे में 02 मोटर सायकलों में लोग जाते हुए दिखे, आसपास के अन्य सीसीटीव्ही की भी जांच की गई, साथ ही साथ मोटर सायकल के हुलिये के आधार पर मुखबीर लगाया गया । इस पुरे मामले में सायबर सेल की भी मदद ली गई । मामले में संदिग्ध अजीत कुमार से पुछताछ की गई तो एक बडी चोरी का खुलासा हुआ । आरोपी ईश्वर सुर्यवंशी , निश्चल सुर्यवंशी , अजीत कुमार सुर्यवंशी , शक्ति कुमार सुर्यवंशी इन चार लोगो ने मिलकर लोहे कटर से शटर काट के चोरी करना स्वीकार किया एवं चोरी के माल को अपने दोस्तों अमर कुमार सुर्यवंशी , मनोज साण्डे व रामकुमार सुर्यवंशी को बिकी हेतू देना बताया, सभी आरोपीयों को धारा 457 , 380, 411, 34 भादवि के तहत् गिरफतार कर उनके कब्जे से चोरी का समस्त माल कुल कीमती 02 लाख रूपये बरामद किया गया है एवं घटना में प्रयुक्त 02 मोटर सायकल व लोहे की कटर मशीन भी जप्त की गई है आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है।