
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – घर में जमी जुए के महफिल में पुलिस ने दबिश देकर 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने 16,100 रूपए बरामद किया है। मिली जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत तालापारा का है। जहां शनिवार को पुलिस को सूचना मिली कि तालापारा के एक घर में जुए की महफिल जमी हुई है। जिसपर पुलिस ने मौके पर दबिश दी। जहां पुलिस ने तालापारा निवासी शेख जुनैद, इशाद अहमद , नसीम अली ,इम्तियाज करैशी ,सरफराज कुरैशी , मोहम्मद शमी ,गुड्डू कुरैशी जुआ खेल रहे थे। जिनके कब्जे से पुलिस ने ताशपत्ती और नगदी रकम 16,100 रुपए जब्त किया है। सभी आरोपियों के खिलाफ़ पुलिस जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की है।