
प्रेम सोमवंशी
कोटा- थाना क्षेत्र के ग्राम दर्रीकांपा में बीती 25/26 की दरमियानी रात चोरी का अनोखा मामला सामने आया है। यहां शेड के भीतर खूंटे से बंधी दर्जनों बकरियों को कुछ चोर बोलेरो कार और बाइक में चोरी करने पहुंचे थे। हालाकि गाड़ी के फंस जाने के वजह से वह सफल नहीं हो सके और उन्हें ग्रामीणों से बचने गाड़ी छोड़ भागना पड़ा। जिसकी शिकायत विजय अनंत ने कोटा थाने में दर्ज कराई है।
जहा उसने जानकारी देते हुए बताया कि घर के सामने ही वह एक शेड में 28 बकरियों को शुक्रवार को बांध कर रखा था। जिसे देर रात अज्ञात चोर एक बाईक और चार पहिया वाहन में बकरा बकरी चोरी करके ले जा रहे थे। जिसे प्रार्थी के चाचा उमाशंकर अनंत ने देखा और शोर मचाने लगा। जिससे प्रार्थी के साथ ग्रामीण भी बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए जिससे बचने के चक्कर में तेज गति फरार हो गए थे।
लेकिन घर से कुछ दूरी पर ही कपसियाकला चौक के पास सफेद रंग का बोलेरो फंसा गया। जिसे चालकों ने छोड़कर फरार हो गए। प्रार्थी ने जब बोलेरो को देख तो उसमे 14 नग बकरा बकरी मिली। वही घर से तीन बकरी गायब थी। जिसे अज्ञात चोरों ने चोरी कर बाइक से फरार हो गए।
इधर घटना से अक्रोशित गांव के लोगो ने बोलेरो में तोड़ फोड़ कर दी। वही इस पुरे मामले में कोटा पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ़ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।