जांजगीर चाँपा

अवैध संबंध की शंका में दोहरा हत्याकांड… क्षेत्र में मचा सनसनी, आरोपी ने सास बहु को उतारा मौत के घाट फिर खुद कर ली खुदकुशी

रमेश राजपूत

जांजगीर चांपा – दो महिलाओं की घर के कमरे में लाश मिलने से इलाके में सनसनी मच गई है । मृतक दोनों महिलाएं आपस मे सास और बहू है । साथ ही शव के शरीर पर चाकू के कई निशान मिले है । आरोपियों ने दोनों महिलाओं की हत्या करने के बाद आरोपी ने खुद भी जहर खाकर आत्महत्या कर ली है । फिलहाल डबल मर्डर की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची हुई है और जांच जारी है । जानकारी के मुताबिक घटना डबरा थाना क्षेत्र के खरकेना गांव की है । यहां पर मृतिका संतोषी रत्नाकर और उसकी सास गुरुवारी बाई का मकान है ।

पड़ोस में ही लक्ष्मण भारद्वाज का भी घर है । आरोपी लक्ष्मण को शंका थी कि संतोषी रत्नाकर के बेटे के साथ आरोपी की पत्नी का नाजायज संबंध है । कुछ दिनों पहले ही इसी बात को लेकर आरोपी का अपनी पत्नी के साथ विवाद भी हुआ था , जिसके बाद उसकी पत्नी भागकर कहीं चले गई थी । इस बात से आरोपी काफी डिप्रेशन में था । सोमवार की रात आरोपी अपने पड़ोस में हत्या करने की नीयत से घुसा था । इस दौरान कमरे में सभी सो रहे थे ,

आरोपी कमरे में घुसा और गुरुवारी बाई , संतोषी रत्नाकर की चाकू घोपकर हत्या कर दी । हत्या के बाद आरोपी संतोषी के बेटे के कमरे में गया , लेकिन उसका कमरा अंदर से बंद था , जिसके बाद वो वहां से निकल गया । डबल मर्डर करने के बाद आरोपी अपनी पत्नी की हत्या करने के लिए इसके मायका खरसिया निकल गया

। इस बीच रास्ते मे ही उसने जहर खा लिया । इधर जैसे ही पुलिस को इस घटना की जानकारी मिली तो खरसिया पुलिस आरोपी को बेहोशी के हालत में हॉस्पिटल में भर्ती कराई । यहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई । पुलिस इस पूरे मामले में जांच कर रही है।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर:- गोलबाजार में पुलिस टीम पर हमला...तीन आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज, होलिका दहन के दौरान हुआ विवाद.... युवक पर चाकू से जानलेवा हमला, आरोपी पर मामला दर्ज, पचपेड़ी:- विवाद कर युवक पर हंसिए से हमला....होली के दौरान हिंसक घटना, जमीन के फर्जी दस्तावेज से 1 करोड़ 75 लाख रुपए की ठगी का मामला...1 आरोपी गिरफ्तार, बिलासपुर:- अज्ञात महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी, 12 घंटे में आरोपी पति गिरफ्तार...चरित्रशंका बनी हत... भाजपा मल्हार मंडल के अध्यक्ष बने रंजीत सिंह ठाकुर, कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल ठगी की रकम म्युल एकाउंट से निकालने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे....जांच जारी, भाजपा ने बिलासपुर जिले के शेष मंडल अध्यक्षों की घोषणा...इन्हें मिली जिम्मेदारी, अवैध संबंधों की कीमत बनी मौत.... दोस्त ही निकला कातिल, रेलवे ट्रेक पर मिली थी लाश, डिप्टी कलेक्टर नितिन तिवारी बनाये गए कोटा एसडीएम....कलेक्टर ने जारी किए आदेश,