
रतनपुर जुगनू तंबोली
रतनपुर – लॉक डाउन के बीच भी चोर इन दिनों जमकर आतंक मचा रहे है। सुने मकानों को निशाना बनाने के साथ अब सुने स्कूल भी चोरो के लिए आसान टॉरगेट बन रहे है। जिसका फायदा उठाकर बेखौफ चोरी की घटनाएं हो रही है। ताजा मामला रतनपुर थाना क्षेत्र से प्रकाश में आया है, जिसमे अज्ञात चोरों ने शासकीय स्कूल में धावा बोलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। रतनपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह पूरी घटना नवीन प्रा. शा. सडकपारा भरारी का बताया जा रहा है। घटना की सूचना स्कूल के प्रधानपाठक अशोक साहू द्वारा दी गई जिन्होंने बताया कि उन्हें दो अप्रैल की सुबह स्कूल के सफाई कर्मचारी संतोष कुमार सूर्यवंशी के द्वारा फोन करके बताया कि स्कूल का ताला टूटा हुआ है। जिसकी सूचना पाकर प्रधानपाठक अशोक साहू मौके पर पहुँचे, तो स्कूल के दरवाजे में लगा ताला टूटा हुआ मिला। जब वह स्कूल में प्रवेश किए तो स्कूली बच्चो का मध्यान भोजन के लिये रखे चांवल 300 KG (तीन क्विंटल चांवल) एवं स्कूल शाला का रंगरोहन के लिए लाया गया सामान जिसमें 18 लीटर आईल पेंट व और अन्य सामान मौजूद नहींं थे। जिसकी शिकायत उन्होंने रतनपुर थाने में की है, जिस पर रतनपुर पुलिस ने एफ आई आर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।