
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – अटल आवास के पास नाबालिग लड़की से विवाद से मना करने की बात पर एक युवक ने तीन युवकों के ऊपर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया है। जिन्हे सिम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला सरकंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत अटल आवास के पीछे अशोक नगर पानी टंकी पास मैदान का बताया जा रहा है। गुरुवार की शाम वहा रहने वाले कान्हा यादव
वहा रहने वाली जान्हवी मानिकपुरी के साथ विवाद कर रहा था। इस दौरान भाई ओमप्रकाश ध्रुव और उसका दोस्त विकास यादव, के साथ पवन यादव बीच बचाव किये जिस पर कान्हा यादव नाराज हो गया। जिसके बाद वहा मौजूद युवकों पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया।
इस घटना में अटल आवास के पास रहने वाले ओमप्रकाश ध्रुव,विकास यादव,पवन यादव को गंभीर चोट आई है। जिन्हे पड़ोस के लोकेश दुबे, शिवम यादव द्वारा सिम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जहा जांच के उपरान्त ओमप्रकाश ध्रुव के पेट में बांये तरफ , विकास यादव को छाती और पेट सहित पवन यादव के पेट में नाभी के पास गंभीर चोट आई है। मामले में पीड़ित परिवार की शिकायत पर सरकंडा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।