
डेस्क
रायपुर- सूबे के आबकारी मंत्री कवासी लखमा को फोन पर धमकी मिली है। धमकी देने वाले शख्स ने ना सिर्फ फोन कर मंत्री कवासी लखमा को धमकी दी है, बल्कि उनके PSO को भी फोन और व्हाट्सएप कर मंत्री तक धमकी भरी चेतावनी पहुंचाने को कहा है। मामले में सिविल लाइन थाने में मंत्री कवासी लखमा के पीएसओ ने लिखित शिकायत भी की है, जिसके बाद से सूबे में हड़कंप मच गया है। सिविल लाइन पुलिस मामले में FIR दर्ज कर मामले की जांच में जुट गयी है। जानकारी के मुताबिक पिछले 10 दिनों से धमकी और चेतावनी का ये सिलसिला चल रहा था, कभी मंत्री कवासी लखमा तो कभी उनके PSO को फोन कर लगातार युवक 2 लाख रुपये की डिमांड कर रहा था।
जानकारी के मुताबिक युवक खुद को CBI अधिकारी बता रहा है। कमाल की बात ये है कि धमकी देने वाला युवक ना सिर्फ धमकी दे रहा है, बल्कि अपना नाम और पद भी बता रहा है। पीएसओ और मंत्री को युवक कभी खुद का नाम अंकुश शर्मा तो कभी अजीत सिंह बता रहा है।