जांजगीर चाँपा

कांग्रेस ब्लॉक सचिव की फांसी के फंदे पर झूलती मिली लाश…..पुलिस जुटी जांच में

रमेश राजपूत

जांजगीर – जिले के अकलतरा ब्लॉक कांग्रेस की सचिव अंबिका बाई यादव ( 35 ) पत्नी सखाराम यादव की संदिग्ध हालत में मौत हो गई । उनका शव घर के ही कमरे में सोमवार सुबह पंखे से लटका मिला है । दो दिन से घर में कोई नहीं था । सुबह मोहल्ले के बच्चों ने खिड़की से देखा तो घटना का पता चला । इसके बाद उन्होंने परिजनों को जानकारी दी । सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई । अभी तक मौत का कारण स्पष्ट नहीं है । जानकारी के मुताबिक , नैला क्षेत्र की परसदा निवासी अंबिका बाई रविवार को तिलाई गांव में कांग्रेस की बैठक में शामिल होने के लिए गई थीं । इसके बाद घर लौट आईं । उनके पति सखाराम यादव रायपुर में नौकरी करते हैं । वह दीपावली पर घर आए थे , फिर लौट गए । उनके दोनों बच्चे भी रिश्तेदारी में घूमने के लिए गए हुए हैं । घर में किराने की दुकान , बच्चे सामान लेने पहुंचे तो पता चला सचिव अंबिका बाई घर में ही किराने की दुकान चलाती थीं ।

सुबह जब बच्चे सामान लेने पहुंचे तो दरवाजा बंद था । बच्चे काफी देर तक दुकान दरवाजा पीटते रहे , लेकिन नहीं खुला । इस पर बच्चों ने खिड़की से झांक कर देखा तो अंदर पंखे से अंबिका बाई का शव लटक रहा था । इसके बाद आसपास के लोगों को पता चला और कोटवार को सूचना दी गई । पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि अंबिका बाई सखाराम यादव की दूसरी पत्नी थी । पहली पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी । उससे एक बच्चा है । अंबिका बाई से भी सखाराम को एक बच्चा है । दोनों बच्चों का पालन अंबिकाबाई और सखाराम मिलकर करते थे । परसदा गांव की सरपंच सुनीता यादव ने बताया कि अंबिका बाई गांव में काफी सक्रिय रहती थीं । वह हर व्यक्ति के सुख दुख में शामिल होती थी । सार्वजनिक जगहों पर नशा करने वालों के खिलाफ महिला समूह के माध्यम से उन्होंने मोर्चा भी खोल रखा था ।

error: Content is protected !!
Letest
तालाब किनारे चल रहे जुए के फड़ में पुलिस ने की छापेमारी... मौके से 5 जुआरी गिरफ्तार, कब्जे से नगदी और... कोटा में कांग्रेस का चक्काजाम.... ग्रामीण क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं को लेकर जताया गया आक्रोश, बिलासपुर : थाना प्रभारियों का तबादला...एसएसपी ने किया फ़ेरबदल, रतनपुर में संजय सिंह राजपूत तो हिर्री ... बिलासपुर:- युक्तियुक्तकरण में हाईकोर्ट आदेश की अवमानना का मामला...डीईओ ने कनिष्ठ लेखा परीक्षक को किय... तखतपुर अंधे कत्ल का खुलासा : 12 घंटे में पुलिस ने सुलझाई गुत्थी....पांच आरोपी गिरफ्तार, इसलिए रची थी... ताबड़तोड़ छापेमारी:- जिले के मस्तूरी, बिल्हा, तखतपुर और कोटा ब्लॉक के 23 खाद दुकानों का औचक निरीक्षण, ... सीपत पुलिस ने दो साल से फरार गुंडा बदमाश को किया गिरफ्तार...कई मामले है दर्ज, हाइवे पर ट्रेलर चालक से लूटपाट करने वाला 1 आरोपी गिरफ्तार..कब्जे से मोबाईल और नगदी जब्त, 2 फरार आरोप... तखतपुर :- धार्मिक स्थल पर खौफनाक वारदात, पुजारी की हत्या से गांव में दहशत, एसएसपी पहुंचे मौके पर VIDEO रतनपुर: मदनपुर पंचायत सचिव पर ढाबा संचालिका को कार्रवाई की धमकी देकर 1.20 लाख रुपए की अवैध वसू...