
रमेश राजपूत
जांजगीर – जिले के अकलतरा ब्लॉक कांग्रेस की सचिव अंबिका बाई यादव ( 35 ) पत्नी सखाराम यादव की संदिग्ध हालत में मौत हो गई । उनका शव घर के ही कमरे में सोमवार सुबह पंखे से लटका मिला है । दो दिन से घर में कोई नहीं था । सुबह मोहल्ले के बच्चों ने खिड़की से देखा तो घटना का पता चला । इसके बाद उन्होंने परिजनों को जानकारी दी । सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई । अभी तक मौत का कारण स्पष्ट नहीं है । जानकारी के मुताबिक , नैला क्षेत्र की परसदा निवासी अंबिका बाई रविवार को तिलाई गांव में कांग्रेस की बैठक में शामिल होने के लिए गई थीं । इसके बाद घर लौट आईं । उनके पति सखाराम यादव रायपुर में नौकरी करते हैं । वह दीपावली पर घर आए थे , फिर लौट गए । उनके दोनों बच्चे भी रिश्तेदारी में घूमने के लिए गए हुए हैं । घर में किराने की दुकान , बच्चे सामान लेने पहुंचे तो पता चला सचिव अंबिका बाई घर में ही किराने की दुकान चलाती थीं ।
सुबह जब बच्चे सामान लेने पहुंचे तो दरवाजा बंद था । बच्चे काफी देर तक दुकान दरवाजा पीटते रहे , लेकिन नहीं खुला । इस पर बच्चों ने खिड़की से झांक कर देखा तो अंदर पंखे से अंबिका बाई का शव लटक रहा था । इसके बाद आसपास के लोगों को पता चला और कोटवार को सूचना दी गई । पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि अंबिका बाई सखाराम यादव की दूसरी पत्नी थी । पहली पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी । उससे एक बच्चा है । अंबिका बाई से भी सखाराम को एक बच्चा है । दोनों बच्चों का पालन अंबिकाबाई और सखाराम मिलकर करते थे । परसदा गांव की सरपंच सुनीता यादव ने बताया कि अंबिका बाई गांव में काफी सक्रिय रहती थीं । वह हर व्यक्ति के सुख दुख में शामिल होती थी । सार्वजनिक जगहों पर नशा करने वालों के खिलाफ महिला समूह के माध्यम से उन्होंने मोर्चा भी खोल रखा था ।