
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बीती रात को अज्ञात चोरों ने जमकर उत्पात मचाया है। जहाँ चार दुकानों में धावा बोलकर चोर ने लाखो की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इधर मामले में व्यापारियों की सूचना पर सिटी कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ़ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत तेलीपारा में मुख्य सड़क पर स्थित नावेल्टी थ्रेड , न्यू श्रीश इंटर प्राइजेस ,
रूबी केबल , राजकुमार परफुमर्स से छत के रास्ते घुसकर अज्ञात चोर ने लाखो रुपए पर अपना हाथ साफ कर दिया है। बताया जा रहा है कि अज्ञात आरोपी द्वारा दुकानो के छत में लगे दरवाजे के ताले को तोड़ दुकान में दाखिल हुए है और दुकान में रखे नगदी रकम को लेकर वहा से फरार हो गए। व्यापारियों के अनुसार नावेल्टी थ्रेड से 2 लाख 80 हजार, न्यू श्रीश इंटर प्राइजेस से 25 हजार , रूबी केबल से 16 हजार , राजकुमार परफुमर्स से 15 हजार की चोरी हुई है। वही इन घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपी की सारी हरकत सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है। इधर सिटी कोतवाली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी कि तलाश शुरू कर दी है।