मल्हार

ऑनलाइन घड़ी,ईयरफोन मंगाना छात्र को पड़ा भारी,साइबर ठगों ने ऐप डाउनलोड कराकर छात्र से कर दी 77 हजार की ठगी, मस्तूरी थाना क्षेत्र का मामला

उदय सिंह

मस्तूरी – जिले में सायबर ठगी की आंच अब ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंच चुकी। ताजा मामला मस्तूरी थाना अंतर्गत मल्हार चौकी क्षेत्र से सामने आया है। जहां ग्राम चौहा के एक युवक के खाते से शातिर ठगो ने 77 हजार रुपए का आहरण कर लिया है। जिसमे चौहा निवासी प्रार्थी विकास कुमार जोशी की शिकायत पर मल्हार चौकी पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी मस्तूरी स्थित पातालेश्वर कॉलेज में पी.जी.डी.सी.ए. की पढ़ाई कर रहा है। जिसने 16 फ़रवरी को स्टोर फुल्ली नामक ऐप से घड़ी और एयरफोन का ऑर्डर किया था। जिसके बाद 7890662928 पर कॉल में प्रार्थी को जानकारी दी गई की उनका पार्सल रुक गया है।

जिसके बाद प्रार्थी ने कस्टमर केयर नंबर निकलाकर कॉल कर अपनी समस्या उन्हे बताई। जिसके बाद प्रार्थी के नंबर पर 6279679064 से कॉल आया। जिसके बाद उन्होंने प्रार्थी के व्हाट्सएप पर कम्प्लेन करने के लिए एक एप्लीकेशन भेजा जिसमें ऑनलाइन जानकारी डालते ही प्रार्थी के बैंक अकाउंट से 77 हजार रुपए का ट्रांजैक्शन हो गया। जब तक प्रार्थी कुछ समझ पाता तब तक उसके साथ ऑनलाइन ठगी की घटना घट चुकी थी। इधर इस मामले में प्रार्थी की शिक़ायत के बाद स्थानीय पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!
Letest
अवैध नशीली टैबलेट की खेप पहुँचाने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे...कब्जे से 42 हजार की प्रतिबंधित दवा... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद...युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, 5 आरोपी गिरफ्... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद, युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला...पेट की अंतड़िय... मोबाइल ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड के नाम पर 1.69 लाख की ऑनलाइन ठगी...सरकंडा थाने में मामला दर्ज खनिज विभाग की छापामार कार्रवाई... अवैध खनन और परिवहन करते 08 वाहन जब्त, दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज चरित्र शंका में पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, कोटा पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार सूर्य उपासना का सबसे बड़ा महापर्व... श्रमदान कर छटघाट में की गई सफाई...रविवार को खरना पूजा के साथ शुर... शराब के लिए पैसे नही देने पर ग्रामीण की गला घोंटकर हत्या.... दो आरोपी गिरफ्तार मस्तूरी में धर्मांतरण का मामला उजागर...पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया अपराध, प्रार्थना सभा ...